भाजपा के मुस्लिम नेता पर तमतमा गए सौरभ भारद्वाज, एक हिंदू से ऐसा कहा, हाथ-पैर तोड़ देना चाहिए

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज शुक्रवार को भाजपा के मुस्लिम नेता शहजाद पूनावाला पर तमतमा गए। पूर्व मंत्री इस तरह गरम हुए कि ऐसे लोगों का हाथ-पैर तोड़ देने तक की बात कह दी। एक टीवी डिबेट शो के दौरान पूनावाला और सपा नेता राजकुमार भाटिया के बीच हुई बहस को लेकर सौरभ भारद्वाज ने यह इस तरह की प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पूनावाला पर कहा, 'यह नालायक और घटिया आदमी एक हिंदू को अपनी बहन से शादी करने के लिए कह रहा है।'
दरअसल, एक टीवी डिबेट शो का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें शहजाद पूनावाल और राजकुमार भाटिया के बीच बहस हो रही है। वीडियो में पूनावाला यूसीसी का जिक्र करते हुए कहते हैं, 'यदि आपको अपनी बहन से शादी करनी है तो करिए लेकिन यदि वह 15 साल से कम उम्र की है और आप 60 साल होंगे, तो हिंदू को सजा होगी तो दूसरे वर्ग को भी होगी।'
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर जाहिर किया गुस्सा
राजकुमार भाटिया इस पर उखड़ पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि पूनावाला बहन से शादी वाली टिप्पणी उनके ऊपर कर रहे हैं। हालांकि, पूनावाला ने कहा कि वह उनके (भाटिया) के लिए ऐसा नहीं कह रहे हैं। एंकर के बीच बचाव के बाद भी दोनों के बीच काफी बहस होती है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा- हाथ पैर- तोड़ दो, केस हम लड़ेंगे
अब इसी वीडियो लेकर सौरभ भारद्वाज ने भी बेहद गुस्से में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'यह नालायक और घटिया आदमी एक हिंदू को अपनी बहन से शादी करने के लिए कह रहा है। और इसकी इतनी हिम्मत हो गई कि TV पर यह बात कह रहा है। पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अगर ये बात कोई कहे तो ऐसे आदमी के हाथ पैर स्टूडियो में ही तोड़ देने चाहिए। मुकदमा निशुल्क हम लड़ेंगे।'