RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भिलाई के सेक्टर-9 हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विंदु दारा सिंह

अभिषेक महाआरती कर भक्तजनों को दिया प्रसाद, कहा "गर्व है कि हम सनातनी हैं"

भिलाई नगर- सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और हाल ही में हुए मंदिर परिसर के जिर्णोद्धार पर खुशी जाहिर की। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास को सभी ने सराहा। शाम को जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे विंदु दारा सिंह ने सेक्टर-9 चौक पर विधायक रिकेश सेन के साथ हनुमानजी का अभिषेक किया।

अभिनेता विंदु दारा सिंह ने कहा कि उनके पिता और वो वर्षों से हनुमानजी का किरदार निभाते आ रहे हैं, उनके परिवार पर बजरंगबली की विशेष कृपा उन्हें महसूस होती है। प्रसिद्ध अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने सेक्टर-9 हनुमान मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की और चंदन का तिलक लगवाया। उन्होंने मंदिर प्रांगण में लगभग 20 मिनट बिताया और भक्तजनों को प्रसाद भी बांटा। उन्होंने कहा कि वे खुद को धन्य मानते हैं कि उन्हें भिलाई में सिद्ध हनुमानजी के दर्शन करने का मौका मिला। पूरे मंदिर परिसर में पॉजिटिव एनर्जी है, हनुमान जी शिव जी के 11वें अवतार हैं, जिनकी पूजा अर्चना और सेवा वो करते रहे हैं।

सेक्टर-9 चौक पर विंदु दारा सिंह ने भिलाई वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है। अनेक धर्म इससे निकले हैं। सनातन धर्म को मानने वाले लोग दुनिया के हर हिस्से में मौजूद हैं। मुझे गर्व है कि मैं सनातनी हूं। हम सबको एक साथ रहना है क्योंकि अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वर्षों से अंधेरे प्रांगण में रहे सेक्टर-9 हनुमान मंदिर को व्यवस्थित करने का संकल्प उन्होंने लिया और दो महीने के भीतर अब यह प्रांगण बहुत ही सुंदर और व्यवस्थित हो गया है।

जब इस मंदिर को विडियो कॉल पर विंदु दारा सिंह को मैंने दिखाया तो हनुमानजी के दर्शन के लिए उन्होंने तत्काल हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में आने की इच्छा जाहिर की,नतीजतन आज वो भिलाई वासियों के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। कलयुग में हम सभी लोग हनुमानजी के रूप में बचपन से दारा सिंहजी को देखते रहे हैं, उनके बाद उनके सुपुत्र ने हनुमानजी के किरदार निभा कर बेहतरीन अभिनय किया है। आज उनका हम सबके साथ भिलाई में होना सौभाग्य की बात है।

भक्तिमय गीत संगीत के बीच विंदु दारा सिंह ने मंच पर भगवान श्रीराम और हनुमानजी के जयकारे लगाए। उन्होंने युवाओं से अपील करी कि नशे से दूर रहते हुए वो अपने धर्म के प्रति हमेशा मुखर रहें। विधायक रिकेश सेन ने बताया कि सेक्टर 9 हनुमान मंदिर के जिर्णोद्धार के बाद अब उन्होंने सेक्टर 6 स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर को भी और सुंदर और व्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया है। सेन ने महाआरती के बाद विंदु दारा सिंह को छत्तीसगढ़ महतारी का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button