
भिलाई-स्थानीय शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और टेक्निकल कैंपस के तत्वाधान में इग्नाइटेड25 का विशाल आयोजन किया गया।स्कूल के हॉयर सेकेंडरी के विधार्थियों के लिए क्विज,टेलेंट हंट,फेस्ट,और उपयोगी टॉक शो का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्विज ब्लिट्ज था जिसमें विधार्थियों की 4 टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा रही।इसकी संयोजक डॉ सिंधु नायर ने बताया कि इग्नाइटेड25 का आयोजन डॉ जया मिश्रा एवं रुद्रांश मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।प्रतिभागी 250 विधार्थियों में से 12 विधार्थियों का चयन प्रश्नों के माध्यम से किया गया। इस प्रकार विभिन्न स्कूलों से चुने गए 12 विधार्थियों की 4 टीमें बनाई गई। स्पर्धा में चार राउंड सभी टीमों के लिए निर्धारित थे जिसमें स्पोर्ट्स,ब्रेन स्टार्मिंग,अराउंड द वर्ल्ड तथा मोर भुइयां मोर माटी थे। डॉ परख सहगल ने क्विज के प्रश्नों को बड़े ही रोचक अंदाज मे रखा।ऑपरेशन सिंदूर के प्रश्न छाए रहे।
स्पोर्ट्स राउंड में आई पी एल और मोर भुइयां मोर माटी में अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश से संबंधित प्रश्न पूछे गए।चारों टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा रही और फैसले के लिए आयोजित बोनस राउंड में भी दो टीमों के बीच टाई होने से रैपिड फायर के माध्यम से निर्णय हुआ।प्रथम स्थान प्राप्त टीम में रजनी मरकाम,शासकीय हॉयर सेकेंडरी स्कूल,मरोड़ा टैंक,पल्लव देवांगन स्वामी आत्मानंद स्कूल, नगपुरा,साज मेश्राम केंद्रीय विद्यालय दुर्ग थे।जिन्हें 11 हजार रुपए की राशि मिली।उपविजेता टीम में अभिनव यूके,केंद्रीय विद्यालय दुर्ग,खुशी साहू ,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल देवबलोदा,पिंकी देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल,शुरूडूंग शामिल थे।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा,कुलपति डॉ ए के झा कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट,डायरेक्टर पी बी देशमुख ने विजयी छात्रों को बधाई दी।क्विज को सफल बनाने में डॉ सिंधु नायर,डॉ परख सहगल,ओमप्रकाश टेकाम,सिंपल विजय,प्राची शर्मा, डॉ प्रशांत,पूर्वी मिश्रा,चेतना राहंगडाले,एकता देवांगन,जयश्री और मंगल भट्ट शामिल थे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विधार्थियों के साथ प्राध्यापक उपस्थित थे।




