जिलेवार ख़बरें

रायपुर : लोगों का कल्याण ही हमारा सेवा धर्म: मंत्री श्री नेताम

रायपुर

आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन द्वारा दीन-हीन सेवा समिति के सहयोग से इसका आयोजन किया गया है। शिविर में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैै।

मेगा स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते आदिम जाति विकास मंत्री श्री नेताम ने कहा लोगों का कल्याण ही हमारा सेवा धर्म है। इस शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक आये हुए हैं, जिनके द्वारा सभी मरीजों का निःशुल्क जांच कर उपचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। योग हमें निरोग बनाता है, इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। उन्होंने जिले की भौगोलिक चुनौतियों को दर्शाते हुए कहा कि अंतिम छोर में बसा बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पहाड़ों एवं वनांचलो से घिरा हुआ है। यहां दूरस्थ एवं सुदूर क्षेत्रों में गांव बसे हुए हैं। इन्हीं गांवों के लोगों के लिए इस विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। 

उन्होंने कहा कि गांव के लोग आर्थिक समस्या और दूरी के कारण गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए बड़े अस्पतालों में नहीं जा पाते हैं, उनके लिए प्रशासन एवं दीन हीन समिति के संयुक्त प्रयास से ऐसी व्यवस्था की गई है कि विशाल स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को उनके क्षेत्र में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से बेहतर उपचार सुविधा मिले। 
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि मंत्री श्री नेताम के मार्गदर्शन में इस दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में राज्य के डी.के.एस. हॉस्पिटल रायपुर से विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक ऑर्थाे सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, रायपुर मेडिकल कॉलेज से कार्डियोलॉजी, कैंसर विशेषज्ञ की टीम, सत्य साईं अस्पताल नवा रायपुर से बाल हृदय विभाग मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से चर्म रोग, मनोरोग, स्त्री रोग विभाग, नाक-कान गला, नेत्र रोग एवं एमडी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देने हेतु उपस्थित हैं। जिस मरीज को उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता होगी उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थानों में रेफर भी किया जाएगा। श्री कटारा ने बताया कि जिले के 6 विकासखंडों से चिन्हांकित कुल 3228 मरीजों को शिविर में इलाज हेतु लाया गया है, जिनका जांच एवं उपचार होना है। इसके अतिरिक्त जो मरीज शिविर में स्व प्ररेणा से पहुंचे है उन्हें भी पूर्ण रूप से जांच एवं उपचार की सुविधा दी जा रही है।

इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button