श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का गौरव-मिश्रित मार्शल आर्ट्स में मुकेश भुवल को मिला रजत पदक

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बी एस सी,बायोटेक के छात्र मुकेश भुवल ने राष्ट्रीय स्तर की मिश्रित मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।मिश्रित मार्शल आर्ट्स के अंतर्गत मुक्केबाजी,कुश्ती, जूडो,कराते तथा थाई मुक्केबाजी शामिल है।एक प्रकार से यह हाइब्रिड लड़ाकू खेल है।
बायोटेक की प्राध्यापक डॉ शेफाली माथुर ने बताया कि मुकेश भुवल ने तेलंगाना एसोसिएशन ऑफ मिक्सड मार्शल आर्ट्स द्वारा हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के 120 किलो ग्राम वर्ग में जूनियर एमेच्योर स्पर्धा में अच्छे अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया।पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय टीम के कोच शेख खालिद एवं राष्ट्रीय संगठन के प्रेसिडेंट शरीफ बापू उपस्थित थे।मुकेश भुवल की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा,कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी तथा स्टॉफ ने बधाई दी है।