राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

बारिश से जनहानि होने पर तत्काल राहत राशि देना सुनिश्चित किया जाए: कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी

नर्मदापुरम 
नर्मदापुरम संभाग के हरदा,  बैतूल और नर्मदापुरम जिले में गत दिनों से अनवरत वर्षा हो रही है लगातार वर्षा को देखते हुए यदि इन जिलों में कोई जनहानि होती है किसी की मृत्यु होती है मकान क्षतिग्रस्त होता है या बाढ़ से नुकसान होता है तो सभी संबंधित कलेक्टर तत्काल पीड़ितों को राहत राशि देना सुनिश्चित करें। कमिश्‍नर ने कहा कि यदि पात्र न होने के कारण आरबीसी 6/4 में राहत राशि देना संभव नहीं है तो संबल योजना या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  योजना में पीड़ितों को लाभ प्रदान करते हुए राहत राशि देना सुनिश्चित किया जाए।  कमिश्‍नर ने  निर्देश दिए की भारी बारिश के चलते आम जनता को नदी घाटों एवं तटों से दूर रहने की समझाइश देते हुए एवं नदी घाटों पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की बारिश के दौरान यदि मकान क्षतिग्रस्त होता है तो पटवारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर पीड़ित को राहत राशि दिलाना सुनिश्चित करें। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की क्षतिग्रस्त स्थलों पर एवं वर्षा से बाधित स्थलों पर शासकीय अमला प्राथमिकता से पहुंचे और तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ करें।  उन्होंने कहा कि यदि कहीं जल भराव की स्थिति बन रही है तो जल की निकासी भी प्राथमिकता से की जाए। कमिश्‍नर तिवारी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह उपार्जन केंद्रों पर किसानों से शासन के मापदंड अनुसार ही एफएक्यू के अनुसार ही मूंग खरीदें, किसी भी स्थिति में खराब क्वालिटी का मूंग का उपार्जन न किया जाए। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की सभी किसानों तक यह भी संदेश भी दिया जाए कि वह घर से ही मूंग को साफ कर सुधार कर ही उपार्जन केंद्र पर लाए। इससे उपार्जन केंद्रों पर अक्सर होने वाले अनावश्यक विवाद से भी बचा जा सकेगा।  कमिश्‍नर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों में किसानों से किसी भी प्रकार का पक्षपात न किया जाए।  किसी भी स्थिति में घटिया क्वालिटी का मूंग उपार्जित ना किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि उपार्जन, बिलिंग एवं भुगतान की कार्रवाई निरंतर सतत रूप से चलती रहे।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर मैं सुधार की स्थिति तथा कुपोषण में सुधार की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्‍नर ने सभी कलेक्टर्स का निर्देश दिए कि वह महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अमले को पोषण ट्रैकर ऐप में वास्तविक एंट्री करने के लिए निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर फील्ड में जाकर अनिवार्य रूप से पोषण टेकर एप का अवलोकन करें। कमिश्‍नर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान की अदयतन स्थिति की समीक्षा की। बताया गया की 1 अगस्त से अभियान शुरू किया जाएगा जो 30 सितम्‍बर तक चलाया जाएगा। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नए हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित कराया जाए।  उन्होंने एक बगिया मां के नाम अभियान के अंतर्गत सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उद्यानिकी विभाग के सहयोग से ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित करें जिनके पास एक एकड़ की निजी भूमि हो और जो बगिया लगाने के लिए उत्साही हो। ऐसे व्यक्तियों को शासन की योजना का लाभ दिलाते हुए एक बगिया मां के नाम अंतर्गत एक बगिया को डेवलप किया जाए। उन्होंने मां नर्मदा नदी के किनारे एक पौधा लगाए जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की  सभी व्यक्ति नर्मदा नदी के परिक्रमा पथ पर एवं किनारे एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वह आंगनबाड़ी केंद्र के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी भवन की स्थिति, पोषण वाटिका,  टॉयलेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का अनिवार्य रूप से अवलोकन करें, यदि किसी आंगनबाड़ी केंद्र में  उक्त व्यवस्थाएं नहीं है तो वहां पर यह सभी व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्न एवं उद्यानिकी  फसलो की गिरदावरी के संबंध में निर्देश देते हुए कहां की 1 अगस्त से फसल गिरदावरी शुरू की जाएगी। इस बार फसल गिरदावरी में अन्न एवं उद्यानकी फसलों की गिरदावरी करते हुए उनके  रकबो की पोर्टल में अनिवार्य रूप से एंट्री कराई जाए।

कमिश्‍नर तिवारी ने लीज नवीनीकरण मैं अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहां की नजूल लीज  नवीनीकरण में अभी भी अपेक्षा के अनुसार प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने सभी नजूल अधिकारियों को अपने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए और कहां की नजूल लीज नवीनीकरण में लापरवाही करने वाले नजुल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने शासकीय प्रयोजनों हेतु भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे शासकीय भवनो,  छात्रावास, स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य शासकीय भवनो के निर्माण कार्य के लिए शासकीय भूमि का आवंटन प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डायवर्सन के सभी प्रकरण में मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए। कमिश्‍नर ने लोक सेवा गारंटी के प्रदाय के तहत प्राप्त कुछ प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण न करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि समय सीमा से बाहर हो चुके ऐसे प्रकरणों पर समय सीमा में कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों पर  जुर्माना की राशि अधिरोपित की जाए।  उन्होंने सीपीग्राम पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की कोई भी प्रकरण बिना कारण के लंबित न रहे। उन्होंने जनसुनवाई के सभी प्रकरणों का निराकरण नियम अनुसार करने के निर्देश दिए।

कमिश्‍नर तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ तहसील कार्यालय का रखरखाव एवं मेंटेन बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय में आवश्यक साफ सफाई होनी चाहिए।  खिड़की एवं दरवाजे एवं मीटिंग हॉल दुरुस्त होना चाहिए। तहसील कार्यालय में जो छोटे-छोटे मरम्मत के कार्य होते हैं उसे तत्काल कर कर तहसील ऑफिस को एक बेहतर कार्यालय का रूप दिया जाए।  उन्होंने कहा कि आमला  का तहसील कार्यालय एक बेहतर उदाहरण है जहां पर सभी व्यवस्थाएं बेहद साफ सुथरी एवं व्यवस्थित है। कमिश्‍नर ने सभी कलेक्टर  को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय का निरीक्षण अनिवार्य रूप से कर लें एवं अपने ओआईसी को भी निर्देश दें कि वे अपनी शाखाओं का निरीक्षण कर ले और निरीक्षण में प्राप्त त्रुटि  एवं कमियों को प्राथमिकता से सुधारे भी।  कमिश्‍नर  ने निर्देश दिए की सभी शासकीय अधिकारी जो शासकीय वाहनों का उपयोग करते हैं वह अपने वाहनों का लाग बुक अपडेट रखें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना,  बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल,  संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर एवं अन्य अधिकारी ऑफलाइन उपस्थित रहे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button