छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

सुपेला शासकीय अस्पताल को विधायक रिकेश ने दी दो वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की सौगात

जेडीएस कर्मचारियों को लिए खुशखबरी,अब कलेक्टर दर से मिलेगा मानदेय

जीवन दीप समिति की पहली बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप के लिए दिए 7 लाख

भिलाई नगर- सुपेला स्थित शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल को आज जीवन दीप समिति के अध्यक्ष विधायक रिकेश सेन ने बड़ी सौगात दी है।6अगस्त को हुई  बैठक में जहां लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय दो वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की स्वीकृति विधायक ने डीएमएफ फंड से दी है वहीं हास्पिटल की मरच्युरी के लिए 7 लाख रुपए दिए जायेंगे।

आपको बता दें कि सुपेला शासकीय अस्पताल में जीवन दीप समिति की प्रथम बैठक विधायक रिकेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने और क्षेत्र के लोगों को अस्पताल में बिना किसी असुविधा के अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके, इस पर जोर दिया गया। विधायक सेन ने बैठक में डीएमएफ फंड से दो वेंटीलेटर एम्बुलेंस देने की घोषणा की। इसके अलावा अस्पताल की मरच्युरी को पर्याप्त लाइटिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ व्यवस्थित बनाने 7 लाख रूपये दिए जाएंगे ताकि आने जाने वाले लोगों को असहजता महसूस न हो।

विधायक सेन ने लंबे समय से जेडीएस में 3 से 4 हजार रूपये मासिक दर से कार्यरत ⁠स्टाफ जिसमें भृत्य सहित अन्य कर्मचारी थे, को कलेक्टर दर से मानदेय भुगतान सहित अन्य वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान किए जाने को आवश्यक बताते हुए इस पर भी मोहर लगा दी है जिससे ऐसे कर्मियों को अब 10 हजार रुपए तक मासिक मानदेय प्राप्त हो सकेगा।

बैठक में सीएचएमओ डॉ. मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिक निगम भिलाई स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष,जीवनदीप समिति सदस्यगण सहित वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button