छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

एससी-एसटी वर्ग की 80 होनहार छात्राओं को विधायक रिकेश सेन की पहल से मिली प्रोत्साहन राशि

भिलाई नगर- वैशाली नगर में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की 80 होनहार छात्राओं को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल से 3 और 5 हजार की धनराशि प्रदान की गई है।वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भिलाई की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत मेधावी एससी-एसटी छात्राओं के शिक्षण हेतु सहायतार्थ राशि देने का विचार किया था।

ऐसी छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं के आलावा उन्हें प्रोत्साहित करने वर्तमान में किसी प्रकार का फंड उपलब्ध न होने की दशा में श्री सेन ने कैनरा बैंक प्रबंधन से चर्चा कर उन्हें सीएसआर मद से प्रोत्साहन राशि के लिए प्रस्ताव दिया जिस पर सहमति होने के बाद आज भिलाई की चयनित 80 मेधावी छात्राओं को शिक्षा प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया।

विधायक रिकेश सेन ने चयनित 80 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए बताया कि शासकीय स्कूल में कक्षा पांचवीं से सातवीं तक पढ़ाई में बेहतर अंक लाने वालीं एससी एसटी छात्राओं को 3-3 हजार तथा कक्षा आठवीं से बारहवीं तक अच्छे नंबर से परीक्षा उत्तीर्ण करने वालीं छात्राओं को 5-5 हजार की धनराशि का चेक बांटा गया है।

रिकेश सेन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एससी एसटी छात्राओं के लिए कई योजनाएं चलाती हैं, जिनमें छात्रवृत्ति, छात्रावास और अन्य शैक्षणिक सहायता शामिल है। इन योजनाओं का उद्देश्य इन समुदाय की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसी परिप्रेक्ष्य में इस वर्ग की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्होंने प्रोत्साहन राशि दिए जाने की आवश्यकता महसूस की। इस दिशा में केनरा बैंक मैनेजमेंट ने सहयोग दिया और सीएसआर मद से 80 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया है।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button