मूलभूत सुविधाओं के लिए भटक रहे वार्ड 4 के जामुल निवासी

जामुल-श्री राम जानकी सेवा समिति वार्ड नं 4 जामुल की बैठक सांस्कृतिक मंच सागौन बाड़ी मे अध्यक्ष लक्ष्मीकांत उपाध्याय की अध्यक्षता मे विगत दिन संपन्न हुई।जिसमे मुख्य रूप से अवैध कालोनी को वैध करवाने के सम्बन्ध में चर्चा हुयी।
समिति के सचिव द्वारका नाथ राम ने अपने उद्बोधन मे वार्ड 4 में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं, जैसे सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि जामुल पालिका मे उक्त सम्बन्ध मे मांग करने पर, भिलाई कॉलेज, सागौन बाड़ी और बंसल पेट्रोल पंप के क्षेत्र को अवैध कालोनी बता कर पालिका अध्यक्ष एवं अधिकारी विकास कार्यों को पूरा करने मे अपनी अक्षमता प्रकट कर देते है।
समिति के संरक्षक भीम प्रकाश निर्मल ने बताया कि भिलाई कॉलेज मुख्य मार्ग अत्यधिक जर्जर होने के कारण स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को चलने मे काफी दिक्कत होती है।
समिति के उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि सागौन बाड़ी क्षेत्र मे पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण बरसात के मौसम मे पानी घरों के अंदर भर जाता है, साथ ही आवागमन मे काफी दिक्कत होती है।
बैठक का संचालन रामु देवांगन ने किया,धन्यवाद ज्ञापन देवेन्द्र चौहान ने किया।बैठक मे सुखबीर सिंह, देवेन्द्र देवांगन, उमा शंकर परगनिहा, विजय यादव, अनिल श्रीवास, मोहन शर्मा, सी आर नवीन, राजीव यादव, शंकर साहू एवं समिति के सदस्यगण,पदाधिकारियों के साथ साथ वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।