गणपति विहार के निवासियों का बिल्डर पर फूटा गुस्सा

दुर्ग-स्थानीय गणपति विहार कॉलोनी के फेज 04 के निवासियों ने लंबे समय से अधूरे पड़े कार्यों के प्रति बिल्डर द्वारा हीलाहवाला किए जाने से आज बिल्डर ऑफिस में पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।फेज 4 में गार्डन को अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे निवासियों को गार्डन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।खेल मैदान के लिए जगह तो उपलब्ध है किंतु वहां समतलीकरण नहीं होने से बच्चे खेल नहीं पा रहे है।

नागरिकों ने जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी थे ने बिल्डर के प्रतिनिधि जय कुमार अम्बानी को एक एक कर समस्याएं बताई जिन्हें बिल्डर ने उपलब्ध कराने प्रचारित किया था। इन दिनों कॉलोनी में आवारा पशुओं की वजह से जिनमें बड़ी संख्या में बैल और गुलर है, दुर्घटनाएं हो रही हैं वहीं पेड़ पौधे भी असुरक्षित हो गए है।
चर्चा में जयकुमार ने आश्वासन दिया कि वे बिल्डर से बात कर शीघ्र शेष कार्य पूर्ण कराएंगे।उल्लेखनीय है कि मकान बेचने के वक्त बड़े बड़े सब्जबाग दिखाए जाते हैं पर होता कुछ भी नहीं है।लगातार फेज 4 के निवासियों ने समस्याओं के लिए अपना पक्ष रखा है पर हल नहीं निकलता देख आज गुस्सा फूट पड़ा।समिति के प्रदीप कुमार अमृत एवं नवीन तिवारी ने शीघ्र कार्य नहीं होने पर उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी कहा है।




