सरस्वती विहार अग्रेंजी माध्यम विद्यालय में वार्षिक खेल समारोह का हुआ शुभारंभ
6 नवंबर से 12 नवंबर तक खेल सप्ताह का होगा आयोजन

100 मीटर, 200 मीटर रेस, शार्ट पुट, रिले रेस, क्रिकेट, खो- खो, कबड्डी,व इनडोर गेम रहेंगे मुख्य आकर्षण
भिलाई-वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ गुरुवार 6 नवंबर को हाउसिंग बोर्ड स्थित सरस्वती विहार अग्रेंजी माध्यम विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाउसिंग बोर्ड के पार्षद प्रदीप सेन थे।मुख्य अतिथि ने खेल समारोह का शुभारंभ मशाल जलाकर किया।प्रतिभागियों द्वारा भव्य मार्चपास्ट निकाला गया।जिसके बाद प्रतियोगिताओं का सिलसिला आरंभ हुआ।उन्होंने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों से खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव विजय चौधरी और प्राचार्या श्रीमती मिठू चंदा ने भी दीप प्रज्वलित किया।उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में खेलकूद, अनुशासन और स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। वायु, पृथ्वी, जल और अग्नि सदनों के बीच एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ। प्राचार्या श्रीमती मीठू चंदा द्वारा प्रतिभागियों को खेल की शपथ दिलवाई गयी।उत्साह और ऊर्जा के साथ प्रतिभागियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रामजी साहू ,समिति सदस्य शंभू नाथ शाह, अजय केडिया, दिनेश पुरवार, शिशु मंदिर की प्राचार्या सुश्री गुंजा बया, प्रधानाचार्या श्रीमती शैल तिवारीआदि उपस्थित थीं।




