गाबा में भारत 50 के पार, अभिषेक-गिल ने काटा कदर, बारिश ने लगाया अड़ंगा

गाबा
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया। बारिश के कारण फिलहाल खेल रुका हुआ है। खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर 4.5 ओवर में 52/0 था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई फेरबदल नहीं किया जबकि भारत ने एक बदलाव किया। भारत ने तिलक वर्मा को आराम देकर रिंकू सिंंह को मौका दिया है। यह भारत के लिए निर्णायक मैच है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरी है। सूर्या ब्रिगेड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। पहला मुकाबला बारिश में धूल गया था। वहीं, मिचेल मार्श के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज बराबर करने की फिराक में होगी।
गाबा में बारिश ने लगाया अड़ंगा
गाबा में बारिश ने अड़ंगा लगा दिया है। मौसम खराब होने के कारण 4.5 ओवर के बाद खेल रोकना पड़ा। खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 52 रन था। अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 और शुभमन गिल 16 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद थे।




