राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

राजधानी में प्रदूषण का कहर: कई इलाकों में AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में परेशानी

नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का कहर जारी है। हवा की गुणवत्ता लगातार गंभीर  श्रेणी में बनी हुई है जिससे लोगों को सांस लेने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सोमवार सुबह के आंकड़ों ने भयावह स्थिति की पुष्टि की है।

 मुख्य क्षेत्रों का हाल

सोमवार सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) उच्च स्तर पर दर्ज किया गया:

    दिल्ली (औसत): 346 (यह गंभीर श्रेणी की शुरुआत है)

    नोएडा: 336

    गाजियाबाद: 302

दिल्ली के प्रमुख इलाकों में AQI

CPCB के अनुसार दिल्ली के कई निगरानी केंद्रों में वायु प्रदूषण 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी के बीच रहा जबकि कुछ स्थानों पर यह 400 के पार चला गया:

 

इलाका

AQI स्तर (सोमवार सुबह)

श्रेणी

बवाना

412

गंभीर

आनंद विहार

379

बहुत खराब

बुराड़ी

389

बहुत खराब

अशोक विहार

373

बहुत खराब

आईटीओ (ITO)

378

बहुत खराब

मुंडका

378

बहुत खराब

अलीपुर

351

बहुत खराब

चांदनी चौक

365

बहुत खराब

ओखला

347

बहुत खराब

पूसा (PUSA)

348

बहुत खराब

 

 
वायु गुणवत्ता का मतलब

AQI का 401 से 500 के बीच होना 'गंभीर' माना जाता है जो स्वस्थ लोगों को भी प्रभावित करता है और पहले से बीमार लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। 301 से 400 के बीच का AQI 'बहुत खराब' माना जाता है। प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सख्त कदम उठाए जाने की संभावना है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button