राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

अग्निवीर भर्ती रैली: गाजीपुर–देवरिया के युवाओं का जलवा, दौड़ में 651 सफल

रैली में सैन्य अफसर दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते भी दिखाई दिए

वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित छावनी क्षेत्र के रणबांकुरा स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही सेना की (अग्निवीर) भर्ती रैली के तहत शनिवार को देवरिया और गाज़ीपुर जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सुबह से ही स्टेडियम परिसर में अभ्यर्थियों की लंबी कतारें और जोश देखने को मिला। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, कुल 1233 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। उनमें देवरिया के 430 और गाज़ीपुर के 803 अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें से 996 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ पूरी करने के बाद कुल 651 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।

भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व बरेली एआरओ (आर्मी रिक्रूटिंग आफिस) के भर्ती निदेशक कर्नल मानस महापात्रा ने किया। उनके निर्देशन में पूरी प्रक्रिया पूरी तरह अनुशासित, पारदर्शी और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हुई। मैदान में मौजूद भर्ती दल, सुरक्षा टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की। अभ्यर्थियों में चयन को लेकर उत्साह और प्रतिस्पर्धा पूरे दिन नजर आई। सैन्य अफसर दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते भी दिखाई दिए। 

वाराणसी स्थित सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने बताया कि अब चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार 16 नवंबर को गाज़ीपुर जिले की जखनियां, सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसीलों के कुल 1260 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। भर्ती निदेशालय ने सभी अभ्यर्थियों से समय से उपस्थित होने और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि छावनी क्षेत्र स्थित 39 जीटीसी परिसर स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में 08 नवंबर से अग्निवीर सेना भर्ती रैली चल रही है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button