श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में वीर बाल दिवस मनाया गया

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आई क्यूं ए सी के तत्वाधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ स्नेह कुमार मेश्राम ने बताया कि हर वर्ष सिखों के दसवें गुरु ,गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।कम उम्र में ही इन युवाओं ने अपने धर्म को त्यागने के बजाय शहादत को चुना।
विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने कहा कि इस दिन को मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों के शौर्य को सम्मान पूर्ण याद किया जाता है।उनके पुत्रों की वीरता ने लाखों लोगों को प्रेरित किया।साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को मुगलों ने दीवाल में जिंदा चुनवा दिया।उनके त्याग और बलिदान को भावी युवा पीढ़ी को परिचित कराने और सम्मान देने ये आयोजन सार्थक भूमिका निभाते हैं।
डायरेक्टर रिसर्च डॉ धनेश कुमार जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1704 ई में मुगल शासकों द्वारा किए गए कठोर अत्याचारों के सामने भी इन बाल वीरों ने अपनी धर्म निष्ठा और साहस को नहीं छोड़ा।जब उनसे धर्म परिवर्तन के लिए कहा गया तब उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा कि हम धर्म नहीं छोड़ेंगे चाहे प्राण ही क्यों न चले जाएं।
वीर बाल दिवस हमें यह संदेश देता है कि उम्र चाहे कितनी भी कम हो पर सत्य,धर्म और न्याय के लिए खड़ा होने का साहस दुर्लभ है।कार्यक्रम में डॉ नीता पांडेय,डॉ रावत,युवराज राउत,नमन शुक्ला सहित शोध छात्र उपस्थित थे।




