छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भिलाई में “उज्ज्वल उद्योग भविष्य” पर कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

‘व्यापार से समृद्धि विजन 3.0’ पर वित्त मंत्री का प्रेरक संदेश मार्गदर्शक बना

भिलाई-स्थानीय उद्योग, व्यापार एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सशक्त दिशा देने हेतु “उज्ज्वल उद्योग भविष्य” विषय पर एक कार्यशाला का सफल आयोजन सी ए बिल्डिंग सिविक सेंटर में किया गया। इस अवसर पर “व्यापार से समृद्धि विजन 3.0” को केंद्र में रखते हुए व्यापारिक नवाचार, आत्मनिर्भरता, स्टार्टअप संस्कृति एवं आधुनिक तकनीकों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

कार्यशाला के दौरान वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी का विशेष संदेश उपस्थितजनों के लिए प्रेरणादायक और मार्गदर्शन देने वाला  रहा। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि व्यापार और उद्योग देश की आर्थिक रीढ़ हैं। युवाओं को नवाचार, कौशल विकास और डिजिटल सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सरकार द्वारा उद्योगों एवं व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण संभव है।उन्होंने “व्यापार से समृद्धि विजन 3.0” को भारत के आर्थिक विकास का मजबूत रोडमैप बताते हुए कहा कि यह विजन व्यापारियों, युवाओं और उद्यमियों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है।

कार्यशाला में महामंत्री अजय भसीन व अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने उद्योगों की वर्तमान चुनौतियों, वित्तीय प्रबंधन, नई तकनीक, सोलर एवं ग्रीन एनर्जी, स्टार्टअप अवसरों और सरकारी नीतियों पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापार और उद्योग जगत को एक साझा मंच प्रदान कर समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। इस विशेष कार्यक्रम में उद्योग जगत में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की गई व समाधान हेतु शासन को प्रेषित की गई।

कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत में विशेष उपलब्धि व नए आयाम स्थापित करने वाले उद्यमियों को उद्योग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।उद्योग गौरव सम्मान में अजीत सिंह को फेब्रिकेशन क्षेत्र, शंकर बजाज को पी एच चेम्बर अध्यक्ष,नीलाद्रि शाह को गोपाल इंडस्ट्री, संदीप अग्रवाल को हरिओम टी एम टी, अरविंदर खुराना को (msme),अंकित मेहता को एक्सपोर्ट (eepc), मयूर कुकरेजा को पेंट उद्योग व रतन दास गुप्ता को एंसिलरी जगत में विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति, युवा उद्यमी एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।आयोजन को प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र नेमा,भोलानाथ सेठ व सी ए राजेश बाफना थे।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button