खेल जगत

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप: आज तहलका मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, जानिए कब और कहां देखें मैच

मुंबई 

आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड वर्ल्ड का आगाज आज यानी 15 जनवरी, 2026 से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा, अन्य दो मैचों में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से और वेस्टइंडीज का मुकाबला तंजानिया से होगा. भारतीय टीम का कमान आयुष म्हात्रे संभालेंगे, वहीं आज सबकी नजरें वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अंडर-19 और सीनियर लेवल क्रिकेट में खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

वैभव-आयुष के पास सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव 

इंडियन प्रीमियर लीग में वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे की जोड़ी के पास सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव है. दोनों ही आईपीएल में अलग-अलग टीम की तरफ से खेले हैं और टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में उतर रही है. म्हात्रे चोट के कारण उस सीरीज में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हैं और टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.

भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच कब और कहां देखें लाइव?

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. भारत के सभी मैच टीवी पर जरूर दिखाए जाएंगे और बाकी मैच ऑनलाइन स्ट्रीम किए जाएंगे. एक ही दिन में तीन मैच होने के कारण कुछ चुनिंदा मैच ही टीवी पर दिखाए जा सकते हैं. वहीं, भारतीय समयानुसार सभी मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 4 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप आज यानी 15 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस बार अंडर 19 वर्ल्ड कप मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुलवायो में भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हम आपको बताने वाले हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

क्वेना मफाका

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 28 विकेट झटके हैं।

वेस्ली मधेवेरे

जिम्बाब्वे के वेस्ली मधेवेरे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में 18 मैच में 28 विकेट लिए हैं।

मोइसेस हेनरिक्स

ऑस्ट्रेलिया के मोइसेस हेनरिक्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 13 अंडर 19 वर्ल्ड कप मैचों में 27 विकेट झटके हैं।

ग्रेग थॉम्पसन

आयरलैंड के ग्रेग थॉम्पसन ने 19 अंडर 19 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 27 विकेट झटके हैं।

भारत-अमेरिका की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीमें:

भारत की अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद इनान, हरवंश पंगालिया.

अमेरिका की अंडर-19 टीम: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रायान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पिडी, ऋषभ शिम्पी. 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button