RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

एसपी ने लिया सख्त एक्शन- भारी पड़ गई लापरवाही, कार्रवाई में नप गए चौकी के सभी पुलिसकर्मी

 महराजगंज
नेपाल में चावल की तस्करी रोक पाने में नाकाम परसामलिक थाने के सेवतरी चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया। सीओ नौतनवा से उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। चावल तस्करी की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने पुलिस से की थी। 

सीओ नौतनवा ने दो बार इस क्षेत्र में चावल की तस्करी पकड़ी भी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्य दायित्व के निर्वहन में लापरवाही पर चौकी प्रभारी अखिलेश यादव, मुख्य आरक्षी रामानंद यादव, जितेंद्र प्रजापति, आरक्षी मनोज भारती, विनय गुप्ता और राजन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभागीय जांच जारी है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

बाहर की दवा देख डीएम सख्त, चिकित्सक से स्पष्टीकरण तलब
जागरण संवाददाता, महराजगंज। रविवार की रात 9.30 बजे के करीब जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रामा सेंटर में एक मरीज के हाथ में बाहर की दवा और पर्ची देखकर डीएम भड़क उठे। इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी सीएमएस से संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। 

प्राइवेट पर्ची पर बाहर की दवा लेकर पहुंचे थे लोग
जिलाधिकारी अनुनय झा की सरकारी गाड़ी आवास से निकलकर जिला अस्पताल पहुंची। गाड़ी बाहर ही रोककर जिलाधिकारी पैदल ही जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में पहुंच गए। यहां मौके पर तैनात चिकित्सक यूके मौर्य से अभी जिलाधिकारी जानकारी ले ही रहे थे कि तभी दो लोग प्राइवेट पर्ची पर बाहर की दवा लेकर पहुंच गए। 

ट्रामा सेंटर में प्राइवेट मेडिकल से दवा पर जब डीएम ने चिकित्सक से कारण पूछा तो चिकित्सक ने बरगलाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी सीएमएस डा. राकेश रमन भी पहुंच गए। 

जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि ट्रामा सेंटर में गंदगी पाई गई है। ट्रामा सेंटर की गली में बायोमेडिकल वेस्ट अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। साथ ही साथ अंदर दवा होने के बावजूद बाहरी दवा लिखने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button