छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

प्रसिद्ध किम्स-किंग्सवे हॉस्पिटल्स और भिलाई नर्सिंग होम ने भिलाई में विशेषज्ञ डॉक्टरो की सुविधाये उपलब्ध करवाने मिलाया हांथ

भिलाई-किम्स-किंग्सवे हॉस्पिटल्स जो नागपुर का पिछले चार वर्षो से सेवारत एक अग्रणी और विश्वस्तरीय अस्पताल है और अपनी अच्छी सेवा के लिए जाना जाता है के डिप्टी जनरल मेनेजर मार्केटिंग एजाज शमी ने 13 अक्टूबर को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि किम्स-किंग्सवे हॉस्पिटल्स भिलाई में भिलाई नर्सिंग होम के साथ मिलकर आउट पेशेंट विभाग(ओपीडी) शुरू करने जा रहा है.जिसमे मरीजो को अपने ही शहर में प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉक्टरो की सुविधा उपलब्ध होंगी.

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में सर्वप्रथम न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ.शैलेश केलकर परामर्श के लिए 25 नवम्बर 2023 से प्रत्येक चौथे शनिवार को दोपहर 2.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक भिलाई नर्सिंग होम सुपेला में उपलब्ध रहेंगे.इस ओपीडी के आरंभ होने से मरीजो को पीठ दर्द,स्लिप डिस्क,सर्वाइकल स्पोंडीलोसिस,लंबर स्पोंडीलोसिस और ट्यूमर,रीढ़ और मस्तिष्क की विशेष सर्जरी जैसी बीमारियों के इलाज की सुविधा विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलेगी.

डॉक्टर शैलेश केलकर ने बातचीत के दौरान बताया कि वे मूलतः भिलाई के रहने वाले है.उनके पिताजी भी भिलाई के मेंन हॉस्पिटल में डॉक्टर थे.उन्होंने बताया कि किम्स-किंग्सवे हॉस्पिटल्स के तेलंगाना,आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में मिलाकर कुल 14 अस्पताल है.जिनमे कुल 5000 बेड्स के साथ विश्वस्तरीय सुविधाये उपलब्ध है.नागपुर का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जो रेलवे स्टेशन के नजदीक है में 334 बेड्स है.जिनमे 90 बेड्स आईसीयू में है.125 विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ सर्वसुविधायुक्त 9 ऑपरेशन थिएटर है.इस अस्पताल में किडनी,लंग्स,हार्ट और बोनमेरो ट्रांसप्लांट और ब्रेन सर्जरी आदि की सुविधा भी उपलब्ध है.

एजाज शमी ने बताया कि डॉक्टर शैलेश केलकर के साथ ही डॉक्टर समीर लोटे जो चेस्ट फिजिशियन है,भी शीघ्र ही भिलाई में अपनी सेवाए देना आरंभ करेंगे.इस पत्रकार वार्ता में डॉ.हमदानी,डॉ.दासगुप्ता,डॉ.समीर लोटे,रोशन कुलवंत भी उपस्थित थे.

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button