छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
महिला मतदाताओं का समर्थन जुटाने ज़हीर की पत्नी आरेफा ज़हीर खान भी उतरी मैदान में
जहीर खान की उम्मीदवारी ने भिलाई के चुनाव को कांटे की टक्कर में बदला

महिलाओं के बीच अच्छी ख़ासी पकड़ रखती है आरेफा
भिलाई-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के भिलाई नगर विधानसभा प्रत्याशी ज़हीर खान की पत्नी भी अब चुनावी रण में उतर चुकी हैं.महिला मतदाताओं का समर्थन जुटाने का ज़िम्मा आरेफ़ा को सौंपा गया है,महिलाओं के बीच आरेफ़ा काफ़ी सक्रिय रहीं हैं,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आरेफ़ा का बड़ा योगदान है, आरेफ़ा का मयका हुड़कों सेक्टर में है,इसी के परिणाम स्वरूप हुड़कों क्षेत्र में जो रुझान ज़हीर के लिए देखने मिल रहा है वो अप्रत्याशित हैं.
आज आरेफ़ा अपनी महिला साथियों के साथ सेक्टर 05 पहुँची.जहां पहुँच कर ज़हीर खान के पक्ष में प्रचार कर महिला मतदाताओं को “हल चलाता किसान” चुनाव चिन्ह पर,एक नंबर पर,बटन दबा कर,ज़हीर खान को विजयी बनाने का वायदा सभी से लिया.