अजहर अली के समर्थन में,प्रकाश अंबेडकर 9 नवंबर को,भिलाई में आम सभा को करेंगे संबोधित
भिलाई-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर 9 नवंबर,दिन गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे प्रियदर्शी स्कूल,मुरूम खदान,गदा चौक के पास,एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे।यह आम सभा भिलाई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अधिकृत उम्मीदवार अजहर अली के समर्थन में आयोजित की जा रही है।
प्रकाश आंबेडकर अकोला महाराष्ट्र से दो बार लोकसभा सांसद एवं एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।छत्तीसगढ़ राज्य में बड़ी संख्या में उनके समर्थक है।छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव 2023 में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की स्थापना संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ने की थी जो पूरे भारत में राजनीतिक एवं सामजिक गतिविधियों में सक्रिय है।प्रकाश आंबेडकर डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर के पौत्र हैं।