RO.No. 13047/ 78
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

नेहरू नगर चौक से सुपेला चौक तक सर्विस रोड पर बेदखली कार्यवाही 29 नवम्बर से होंगी आरंभ

भिलाईनगर-राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो ओर के सर्विस रोड में यातायात को सुगम बनाने बुधवार से आरंभ होने वाली कार्रवाई के लिए निगम द्वारा दल का गठन कर नेहरू नगर चौक से डबरापारा चौक तक निगम प्रशासन एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बेदखली अभियान चलाया जायेगा।

निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश में राजस्व अधिकारी प्रीति सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जीई रोड के उत्तर एवं दक्षिण दिशा के सर्विस रोड पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के पार्किंग स्थलों पर आटो डीलर व्यवसायियों द्वारा सेकेण्ड हैंड वाहनों को रख कर क्रय विक्रय किया जा रहा है,साथ ही सर्विस रोड पर ही सर्विसिंग सेंटर खोला गया है तथा कंडम वाहन को रखा गया है,जिससे यातायात बाधित हो रहा है। वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए निगम प्रशासन तथा यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध कब्जों पर बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए गठित टीम में धीरज साहू,अंकित सक्सेना,जगदीश तिवारी,अनिल मिश्रा,अनिल मेश्राम,आर के तिवारी,बालकृष्ण नायडू,सुदामा परगनिहा,मलखान सोरी, व्ही.के.सैमुवल तथा हरिओम गुप्ता को शामिल किया गया है।

गठित टीम 29 एवं 30 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से नेहरू नगर चौक से सुपेला चौक तक कोसा नगर टोल प्लाजा, उत्तर गंगोत्री, दक्षिण गंगोत्री, सुपेला चौक से मौर्या टाकीज चौक तक,हनुमान मंदिर, कमला मेडिकल, कान्ट्रेक्टर कालोनी, शिवनाथ काम्प्लेक्स क्षेत्र में कार्यवाही करेंगी।

इसी प्रकार 6,7 एवं 8 दिसंबर को चंद्रा मोर्या टाकिज चौक से पावर हाउस चौक तक अन्नपूर्णा मार्केट,वीर सावरकर मार्केट,बसंत टाकीज, विजय काम्प्लेक्स,भारत माता मार्केट,शिवनाथ विस्तार,व्यवसायिक क्षेत्र,पावर हाउस चौक से डबरापारा चौक तक दीनदयाल पूरम व्यवसायिक क्षेत्र,आरएसएस मार्केट,भारत माता मार्केट क्षेत्र में कार्यवाही की जाएगी। गत दिनो निगम द्वारा इन क्षेत्रो के व्यापारियों के साथ बैठक लेकर होने वाली कार्यवाही से अवगत करवाया जा चुका है।

Dinesh Purwar

RO.No. 13028/ 149

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button