RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

मिचौंग तूफान का कहर 8 लोगों की मौत, ट्रेनें कैंसिल, फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद, पूरा चेन्नई शहर पानी-पानी…

चेन्नई

चक्रवाती तूफान मिचौंग तेजी से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. तमिलनाडु के कई शहरों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. चेन्नई में इतनी भयंकर बारिश हो रही है कि सड़कों पर गाड़ियां नाव की तरह बहती दिखाई दी हैं. आज यानी 05 दिसंबर की दोपहर तक मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है. तूफान की टक्कर से पहले ही पूर्वी तट के 5 राज्य अलर्ट मोड पर हैं. बता दें, नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में ये तूफान जमीन से टकराएगा जिसके बाद इसकी गति में कमी आएगी. 

आंध्र प्रदेश के इन 8 जिलों में अलर्ट
चेन्नई में भारी बारिश के कारण 12 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं, कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही, स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है. चेन्नई में भारी बारिश के चलते आठ लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है. बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राहत उपाय करने के लिए हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

भीषण चक्रवाती तूफान के प्रभाव से आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने 8 जिलों -तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा के लिए अलर्ट जारी किया है.

मूसलाधार बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट के रवने एवं सबवे सब पानी-पानी हो गए हैं. जिसके चलते फ्लाइट्स प्रभावित हैं. नीचे वीडियो में देखें कैसे चेन्नई में भारी बारिश कहर बरपा रही है- 

चक्रवात के चेतावनी के बीच अलर्ट पर NDRF
आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी तूफान को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बापटला कलेक्टरेट ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए हर जरूरी उपाय किए हैं. चक्रवात के चलते अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही 24 घंटे हालात के कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम के साथ मेडिकल कैंप भी बनाए गए हैं. वहीं, एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी के लिए 18 टीमें तैनात की हैं. 10 अतिरिक्त टीमों को भी तैयार रखा गया है.

तटीय इलाकों में धारा 144 लागू 
तूफान के अलर्ट को देखते हुए तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. तूफान से तबाही के संभावित खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साइक्लोन मिचौंग तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में दस्तक दे देगा. इस दौरान 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस साइक्लोन का असर पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दिखने लग जाएगा. इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.

 

पश्चिम बंगाल में भी तबाही मचाएगा मिचौंग
बता दें कि मिचौंग तूफान 3 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे चेन्नई के तटीय इलाकों से टकराया था, उसके बाद 04 दिसंबर की रात से ही तमिलनाडु के 11 जिलों में बारिश हो रही है. अब ये तूफान आज यानी 05 दिसंबर को आंध्रप्रदेश में एंट्री करेगा. वहां भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश में तूफान 6 दिसंबर तक अपना असर दिखाएगा. उसके बाद 7 दिसंबर को मिचौंग तूफान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तबाही मचा सकता है जिसमें मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, परगना, कोलकाता, हावड़ा और हुबली शामिल हैं.

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button