राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

आंबेडकर की पुण्यतिथि : मध्य रेलवे मुंबई में विशेष ट्रेनें, अतिरिक्त लोकल सेवाएं चलाएगा

मुंबई
 भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर मध्य रेलवे छह दिसंबर को लंबी दूरी की 18 ट्रेनों तथा 12 अतिरिक्त लोकल सेवाओं का संचालन करेगा। आंबेडकर की पुण्यतिथि को हर साल छह दिसंबर को 'महापरिनिर्वाण दिवस' के तौर पर मनाया जाता है।

इसके मद्देनजर दादर और मुंबई के अन्य स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जा रहा है।

मध्य रेलवे मंगलवार और बुधवार को विभिन्न स्थानों से लोगों के लिए आवाजाही की सुविधा के वास्ते 12 अतिरिक्त उपनगरीय सेवाओं तथा लंबी दूरी की 18 ट्रेनों का संचालन करेगा, जिसमें आठ ट्रेन मुंबई की ओर तथा 10 ट्रेन मुंबई से परिचालित होंगी।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बुधवार को दादर स्टेशन पर आरपीएफ के 140 अतिरिक्त जवानों और जीआरपी के 250 जवानों को तैनात किया जा रहा है।

इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और कल्याण स्टेशन पर आरपीएफ के 24 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है।

चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें

  • स्पेशल ट्रेन संख्या 07058 मंगलवार दिनांक 05.12.2023 को 07.00 बजे आदिलाबाद से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे दादर पहुंचेगी।
  •  
  •  स्पेशल ट्रेन संख्या 07057 गुरुवार दिनांक 07.12.2023 को दादर से 01.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.00 बजे आदिलाबाद पहुंचेगी.

 
ये ट्रेन आदिलाबाद, किनवट, हिमायतनगर, भोकर, मुदखेड, हजूर साहिब नांदेड़, पूर्णा, परभणी, मानवत रोड, सेलु, परतूर, जालना, औरंगाबाद, लासूर, रोटेगांव, नागरसोल, मनमाड, नासिक, इगतपुरी, कल्याण और दादर पर रूकते हुए जाएगी. 

इन 12 सब-अर्बन ट्रेनों को चलाया जाएगा

मेन लाइन – अप विशेष – परेल-कल्याण खंड

  • कुर्ला-परेल विशेष कुर्ला से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और 01.05 बजे परेल पहुंचेगी.
  • कल्याण-परेल विशेष कल्याण से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.15 बजे परेल पहुंचेगी.
  • ठाणे-परेल विशेष ठाणे से 02.10 बजे प्रस्थान करेगी और 02.55 बजे परेल पहुंचेगी.
 

मेन लाइन – डाउन विशेष – कल्याण-परेल खंड

  • परेल-ठाणे विशेष परेल से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 01.55 बजे ठाणे पहुंचेगी.
  • परेल-कल्याण विशेष परेल से 02.25 बजे प्रस्थान करेगी और 03.40 बजे कल्याण पहुंचेगी.
  • परेल-कुर्ला विशेष परेल से 03.05 बजे प्रस्थान करेगी और 03.20 बजे कुर्ला पहुंचेगी.

हार्बर लाइन – अप विशेष – पनवेल-कुर्ला खंड

  • वाशी-कुर्ला विशेष वाशी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.10 बजे कुर्ला पहुंचेगी.
  • पनवेल-कुर्ला विशेष पनवेल से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 02.45 बजे कुर्ला पहुंचेगी.
  • वाशी-कुर्ला विशेष वाशी से 03.10 बजे प्रस्थान करेगी और 03.40 बजे कुर्ला पहुंचेगी.

हार्बर लाइन – डाउन विशेष – कुर्ला-पनवेल खंड

  • कुर्ला-वाशी विशेष – कुर्ला से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे वाशी पहुंचेगी.
  • कुर्ला-पनवेल विशेष कुर्ला से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी और 04.00 बजे पनवेल पहुंचेगी.
  • कुर्ला-वाशी विशेष कुर्ला से 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और 04.35 बजे वाशी पहुंचेगी.

सुरक्षा का पूरा इंतजाम

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को दादर स्टेशन पर RPF के 140 अतिरिक्त जवानों और जीआरपी के 250 जवानों को तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और कल्याण स्टेशन पर आरपीएफ के 24 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है. 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button