भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

जयपुर-विधायक दल की बैठक में तीनो पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सुश्री सरोज पाण्डेय,और विनोद तावड़े की उपस्थिति में संघ की पृष्ठ भूमि से आने वाले भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया.मुख्यमंत्री की दौड़ में वसुंधरा राजे,दीया कुमारी,बाड़मेर के सांसद और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,अर्जुन मेघवाल,एससी की अनीता भदेल आदि नाम शामिल थे.राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अनिश्चितता को खत्म करते हुए भाजपा के नवनिर्वाचित 115 विधायकों की अहम बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी गई.प्रेमचंद भैरवाँ और दीया सिंह को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं. मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. शर्मा, प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया.
राजस्थान में कांग्रेस ने 69 सीट जीती है.बहुजन समाज ने 2 सीट जीती है.13 सीट पर निर्दलीय जीते है.बीजेपी कार्यालय में विधायकों को ही प्रवेश दिया गया है.पार्टी कार्यालय में विधायकों का तिलक लगाकर और गुड़ से मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया है. विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी कार्यालय को खास सजाया संवारा गया है.




