स्टेशन से घर की ओर पैदल जा रही युवती की गोली मारकर हत्या, युवक ने सिर में मारी गोली

नरसिंहपुर-बीती रात जिले के गोटेगांव में एक युवती की गोली मारकर हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। घटना देर रात सिंधी कॉलोनी में शीतल धर्मशाला के पास की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काजल साहू जबलपुर से काम कर गोटेगांव अपने घर लौट रही थी।वह रेलवे स्टेशन से निकलकर कुछ ही दूर पैदल चली थी, कि एक युवक ने उसके सिर में गोली मार दी और फरार हो गया। लोगों ने काजल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। युवती के परिजनो ने आरोपी युवक को फांसी और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।आज सुबह से ही परिजनो ने चक्का जाम कर दिया। आरोपी युवक का नाम देवेंद्र कोरव है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला बढ़ता देख वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। परिजनो से चर्चा जारी है। एसडीओपी भावना मरावी ने मीडिया को बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। आरोपी से पूछताछ की जी रही है।अभी हम हर पहलू पर सूक्ष्मता से जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मृतका का नाम काजल साहू पिता महेश साहू निवासी नयाबाजार गोटेगांव बताया गया है। घटना के कुछ मिनट पूर्व वह जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से जबलपुर से लौटी थी। मृतिका श्रीधाम स्टेशन पर उतरकर अपने घर की ओर लौट रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात आरोपी ने उसको गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।