उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और विकास करेगें – राजेन्द्र शुक्ल
भोपाल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर पहुंच कर भगवान गणेश के दर्शन किए, पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ ही मध्यप्रदेश भी तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश और प्रदेश में सभी आवश्यक संसाधनों एवं उपचार सुविधाओं का विस्तार हुआ है और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नेशनल हेल्थ मिशन के माध्यम से पूरे देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी को मध्यप्रदेश में आगे बढ़ायेंगे। स्वस्थ समाज के लिए जरूरी सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास और विस्तार करेगें। उन्होंने विंध्य क्षेत्र के संबंध में कहा कि विन्ध्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं। विकास के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। भविष्य में विन्ध्य क्षेत्र एक विकसित क्षेत्र के रूप में दिखाई देगा।
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने पदभार ग्रहण किया
प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं के लिए आकांक्षाओं को पूरा करना प्राथमिकता : मंत्री काश्यप
भोपाल
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा भारत की आकांक्षाओं और संकल्प पत्र के बिंदुओ को पूरा कर मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के काम में जुट जाएं। मंत्री काश्यप ने सोमवार को मंत्रालय में विधि विधान से पूजन कर विभाग में पदभार ग्रहण किया। विभाग के सचिव पी नरहरि ने मंत्री काश्यप का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय करवाया।
इस अवसर पर लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक रोहित सिंह और अपर सचिव शशिभूषण सिंह, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल एवं रतलाम जिले के जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री काश्यप का अन्य अधिकारियों ने भी गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।