सरकार की योजनाओं का लाभ मजदूर और आम व्यक्तियों को मिले-डोमन लाल कोर्सेवाडा
जामुल-सोमवार को नगर पालिका परिषद जामुल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाया गया। इस दौरान केंन्द्र सरकार की 10 विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी गई और उसके लिए पंजीयन करवाया गया। विधायक माननीय डोमन लाल कोर्सेवाडा एवं नगर पालिका जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने शिविर में लगे स्टॉल में पहुंचकर योजनाओ के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।शासन की योजनाओं का 2114 लोगो ने लाभ लिया। 55 लोगो ने स्वनिधि योजना, 62 लोगो ने आयुष्मान कार्ड, 113 ने आधार कार्ड के लिए,66 ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,67 लोगो के विश्वकर्मा योजना का लाभ लिया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 850 हितग्राहियों ने आवेदन किया।
वही शिविर में सबसे ज्यादा 901 लोगो ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कडी में विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा अहिवारा विधायक ने समस्त अधिकारियो, कर्मचारियो,जनप्रतिनिधियों एवं शिविर में उपस्थित सभी नागरिकों को शपथ दिलवाई।विधायक ने अपने उदबोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ मजदूर और आम व्यक्तियों को मिले,तभी यह योजना सफल होगी। इस बीच विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा एवं पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने हितग्राहियों को उज्जवला योजना एवं आवास योजना के प्रमाण पत्र बांटने के साथ ही अन्नप्रासन कार्यक्रम भी आयोजित करवाया।इस अवसर पर डॉ.डी.एन.प्रसाद,वरिष्ठ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,पी.बी.ग्वाल,नर्सिंग ऑफिसर,जी.आर.मथापुंखार,वरिष्ठ फार्मसी आफिसर,बी.एस.सोनी,डी.सी.ए.एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें।