राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में बनावायी राम मंदिर की प्रतिकृति

भोपाल

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) से पहले देशभर के विभिन्न रामभक्तों द्वारा लगातार आयोजन कराए जा रहे हैं.  रामलला के मंदिर में विराजमान होने को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इसी कड़ी में भोपाल (Bhopal) की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस पर्व को यादगार बनाने के लिए अपने बंगले के बाहर राम मंदिर का मॉडल बनवाया है.

प्लाई वुड सीट द्वारा अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के स्वरूप की प्रतिकृति को प्रदर्शनी के रूप में सजाया गया है. 21 फिट ऊंची और 32 फिट चौड़ी इस प्रतिकृति को 12 कारीगरों ने तीन दिन में तैयार किया है. राम मंदिर के इस मॉडल के साथ सेल्फी लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोगों की मानें तो वह फिलहाल अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, इसलिए यहां आकर इस मॉडल के दर्शन करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और सेल्फी लेकर इन तस्वीरों को सहेज रहे हैं.

विधायक रामेश्वर शर्मा ने क्या कहा
विधायक रामेश्वर शर्मा का इस पर कहना है, "जब श्रीराम के लिए कारसेवा हुई थी तो मैं भी एक रामभक्त के रूप में कारसेवा में सम्मिलित हुआ था. मैंने मंदिर के लिए कारसेवा के बाद का हर संघर्ष देखा और उस संघर्ष को स्वयं के प्रयासों के योगदान से जिया भी है. जो रामभक्त अभी निकट भविष्य में अयोध्या धाम में दर्शन करने नहीं जा पाएंगे. उन्हें इस प्रदर्शनी को जरूर देखने आना चाहिए. जो लोग इस प्रदर्शनी के दर्शन करने आएंगे उनके मन में अयोध्या धाम जाकर राम मंदिर के दर्शन करने की चाह और ललक बढ़ जाएगी." विधायक शर्मा ने कहा कि मैं तो रामभक्त हूं, उनकी सेवा में ही जीवन समर्पित है. करोड़ों राम भक्तों की आशा आकांक्षाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button