RO.NO. 13129/116
मनोरंजन

गोल्डन ड्रेस में एकदम बेबी डॉल लगीं पलक तिवारी, खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग

गोल्डन ड्रेस में एकदम बेबी डॉल लगीं पलक तिवारी, खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग

अब जान्हवी कपूर बनेंगी रामायण की सीता, सई पल्लवी को किया रिप्लेस?

सुबह-सुबह बेटी मालती मैरी के साथ चिल करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, क्यूट फोटो

मुंबई
 पलक तिवारी बॉलीवुड की फैशनेबल जेन-जेड अभिनेत्रियों में से एक हैं. खूबसूरत दिवा अपनी बोल्डनेस और फैशन स्टेटमेंट के लिए काफी पॉपुलर हो गई हैं. फिल्मों में आने से पहले ही पलक अपनी खूबसूरती और स्टाइल से काफी चर्चा में रहती थीं. अब उनकी एक झलक के लिए लोग इंतजार करते हैं. पलक के फैशनेबल लुक्स काफी वायरल होते हैं. किसी का भाई किसी की जान की खूबसूरत अभिनेत्री पलक तिवारी ने हाल ही में एक गोल्डन मिनी-ड्रेस पहनी थी जिसने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया था. दीवा के इस ग्लैमरस लुक को हर कोई ताकता ही रह गया था. सोशल मीडिया पर पलक के कुछ क्लिप वायरल हो रहे हैं. सुनहरे रंग की सेक्सी मिनी ड्रेस में पलक तिवारी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

पलक तिवारी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. खूबसूरत पलक ने हाल में नये फैशन गोल्स सेट कर दिए. उन्होंने एक बेहद खूबसूरत आउटफिट पहना था जिसमें वो एकदम बेबी डॉल लग रही थीं. पलक तिवारी  शैंपेन-गोल्ड के रंग की मिनी-ड्रेस पहनकर आउटिंग पर निकली थीं. स्लीवलेस ड्रेस में शानदार प्लंजिंग नेकलाइन थी जो पलक के लुक को सुपर सेक्सी बना रही थी. खुले बालों में मिनिमल मेकअप के साथ पलक बला सी खूबसूरत लग रही थीं.

शर्ट ड्रेस में पलक ने यूनिक हाई हील्स कैरी किए और मिलियन डॉलर स्माइल से समा बांध दिया. दूसरी ओर, जेन-जेड एक्ट्रेस पलक ने अपने सेक्सी पहनावे को पूरा करने के लिए मैटलिक कंगन पहने थे. फैंस भी पलक के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें बार्बी डॉल तो कोई सोने की गुड़िया कह रहा है. पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर पलक के स्टाइलिश और बोल्ड लुक्स सामने आते हैं. पलक तिवारी ने साल 2017 में बॉलीवुड फिल्म क्विकी से शुरुआत की थी. इसके बाद वह फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर में नजर आईं. 2021 में हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो बिजली-बिजली से पलक तिवारी को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. फिर उन्हें सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की में काम करने का मौका मिला था. वो वर्जिन ट्री में नजर आ चुकी हैं.  पलक को बचपन से ही डांस का काफी शौक था.  कम उम्र में ही वह एक्टिंग भी करने लगी थीं.

अब जान्हवी कपूर बनेंगी रामायण की सीता, सई पल्लवी को किया रिप्लेस?

मुंबई
साउथ फिल्म मेकर नितेश तिवारी मल्टी स्टारर फिल्म रामायण काफी चर्चा में है. इस फिल्म की स्टार कगास्ट को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आता है. खासतौर पर लीड स्टार्स को लेकर नये-नये नाम सामने आते हैं. बहरहाल, लीड रोल में रणबीर कपूर फिक्स हैं जो भगवान राम का किरदार निभाएंगे. दर्शक स्क्रीन पर रामायण देखने का इंतजार कर रहे हैं. पहले खबर थी कि रणबीर कपूर के अपोजिट साउथ स्टार एक्ट्रेस साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका निभाएंगी. वहीं केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि देवी सीता की कास्टिंग में कुछ बदलाव हो सकते हैं. ये रोल शायद बॉलीवुड की दीवा जान्हवी कपूर के हिस्से में जा सकता है.

फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि साईं पल्लवी को नितेश तिवारी की रामायण से रिप्लेस किया जाएगा. अब वह देवी सीता के रोल में नजर नहीं आएंगी. इसके बजाय, जान्हवी कपूर फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नितेश ने वरुण धवन अभिनीत फिल्म बवाल में भी अभिनेत्री के साथ काम किया था. उन्हें लगता है कि वह इस रोल में बिल्कुल फिट बैठेंगी. हालांकि निर्माता की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ तो रणबीर कपूर और जान्हवी को एक साथ देखना दिलचस्प होगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रणबीर कपूर स्टारर रामायण जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है. नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई में होगी. रणबीर लगभग 60 दिनों तक शूटिंग करेंगे और उसके बाद लंदन में एक शेड्यूल होगा. रामायण के लंका वाले हिस्से को लंदन में करीब 60 दिनों तक दोबारा शूट किया जाएगा. इस शेड्यूल में रणबीर के साथ अभिनेता यश भी शामिल होंगे. राम बनने के लिए रणबीर कपूर ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने स्वेच्छा से शराब, मांसाहारी भोजन के साथ-साथ देर रात की पार्टियों को भी छोड़ दिया है. यह एक्टर का भगवान राम की भूमिका के लिए सम्मान और तैयारी है.

खबर ये भी है कि सनी देओल को रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. गदर 2 एक्टर हनुमान बनने के लिए तैयार हैं. सनी इस साल मई में रामायण: पार्ट वन की शूटिंग करेंगे. रामायण: भाग एक में सनी देओल अतिथि भूमिका में हैं. दूसरे और तीसरे भाग में उनके किरदार को फुल दिखाया जाएगा.

वहीं रामायण में लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाएंगी. विभीषण के किरदार के लिए विजय सेतुपति भी मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं.

सुबह-सुबह बेटी मालती मैरी के साथ चिल करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, क्यूट फोटो

मुंबई
 बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आजकल अपनी बेटी मालती मैरी को लेकर ज्यादा ही पजेसिव हैं. वहीं निक जोनास भी अपनी लाडली बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते हैं. कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजेलिस में मानसून की एक झलक दिखाई थी. कपल साथ में लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए मैगी खाते हुए और कॉफी एंजॉय करते हुए दिखे थे. इंस्टाग्राम पर देसी गर्ल ने तस्वीरें साझा की थीं. अब आज सुबह, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी के साथ प्यारी सुबह की झलक पेश की है.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा चाहे अपने एक्टिंग करियर में कितनी भी बिजी हों, वो अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ समय बिताना कभी नहीं भूलती हैं. कुछ समय पहले देसी गर्ल को गोद में नन्हे बच्चे के साथ एक आरामदायक सुबह बिताते हुए देखा गया. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो मालती को सीने से चिपकाए नजर आ रही हैं.

प्रियंका ने बैंगनी फूलों के साथ मैचिंग व्हाइट पायजामा सेट पहना है. वहीं गोद में मालती हैं जो हरे रंग की स्वेटशर्ट में बहुत प्यारी लग रही थीं. वह अपनी मां की गोद में लेटी हैं, गर्म, रोएंदार भूरे रंग के कम्बल में लिपटी हुई हैं. मां प्रियंका ने बच्चे के सिर पर अपना हाथ रखा हुआ है. मां-बेटी की ये प्यारी सी तस्वीर फैंस का दिल पिघला सकती है. फोटो शेयर करते हुए PeeCee ने लाल दिल और बादलों से टपकते इमोजी के साथ लिखा, "इस तरह की सुबह"

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने मानसून की फोटोज शेयर की थीं. इनमें वो निक जोनास के साथ मैगी नूडल्स खाते हुए नजर आईं. कपल ने दिखाया कि बरसात के दिन रोमांस कैसे किया जाए. साथ ही इन फोटोज में इंडिया के फैंस के लिए भी सरप्राइज था क्योंकि जिस बात ने सभी देसी लोगों को खुश कर दिया वह यह था कि वे भारतीय सिंगर श्रेया घोषाल ग़ज़ल पर वाइव कर रहे थे. बाजीराव मस्तानी स्टार ने कैप्शन में लिखा था, "बारिश में मैगी नूडल्स की जरूरत किसे है?"

इससे पहले निक जोनास ने भी इंस्टाग्राम पर मालती मैरी की क्लिक की हुई सेल्फी पोस्ट की थीं. फोटोज में निक अपनी लाडली बेटी मालती के साथ पोज दे रहे थे. इस डैडी-डॉटर सेल्फी में ढेर सारी क्यूटनेस भरी हुई थी.

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button