मुरम माफिया चुस्त,खनिज विभाग सुस्त

भिलाई-अवैध मुरम की खुदाई एवं परिवहन करने वाले,जिनके ऊपर इनको रोकने की जिम्मेदारी है उन्ही के सनंक्षण में बे रोक टोक सक्रिय है.अहिवारा के कुछ वार्डो एवं आसपास के क्षेत्रो में मुरम माफिया सक्रिय है.गिहरोला,बानबरद एवं सेमरिया सहित आस पास के कई ऐसे क्षेत्र है जहाँ मुरम का अवैध उत्खनन करने वाले कुछ ज्यादा ही सक्रिय है.देर रात ये मुरम माफिया खुदाई और परिवहन का काम आरम्भ करते है.जैसे बानबरद में बागडूमर के शमशान घाट के रात में मुरम खुदाई का काम चलता है.आस पास के निवासियों ने बताया कि मुरम ढोने वाले ट्रक बस्ती के बीच से रात भर दौड़ते रहते है जिसकी वजह से वे ठीक से सो भी नहीं पाते है.जिम्मेदार विभाग एवं अधिकारीयों से उनकी मांग है कि इस तरह की शासन को राजस्व की हानि पहुँचाने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगायी जाए.
गांव के जिम्मेदार लोगों ने बताया की इस सम्बन्ध में खनिज विभाग के अधिकारीयों को भी सूचित किया जा चुका है और उनसे रोक लगाने की मांग भी की जा चुकी है.मुरम माफियायो के हौसलों के देखकर खनिज विभाग के साथ मिली भगत होने की शंका को बल मिलता है.




