RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

थाना पृथ्वीपुर अंतर्गत सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट एवं हत्या के प्रयास संबंधी प्रकरण का निवाडी पुलिस ने किया खुलासा

निवाड़ी
 निवाडी पुलिस द्वारा घटना के 5 दिवस अंतराल में ही किया अंतर्राज्जीय गिरोह का पदार्फाश। आदतन एवं शातिर अपराधियों ने 4 दिवस रैकी कर दिया था घटना को अंजाम। उक्ट घटना के आरोपियों उमेश वर्मा एवं विनोद पाल द्वारा पूर्व में मारपीट, अवैध शराब, लूट एवं महिला से छेड़-छाड जैसी कई संगीन बारदातों को दिया गया है आरोपी उमेश एवं विनोद कुछ दिवस पूर्व ही लूट की घटना के संबंध में जेल से बाहर आया हुआ था। पुलिस अधीक्षक निवाडी अंकित जायसवाल द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मौके पर ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला निवाडी के नेतृत्व में पृथक पृथक 5 टीमों का गठन कर दिये थे आवश्यक निर्देश।

 घटना का संक्षिप्त विवरण थाना पृथ्वीपुर अंतर्गत दिनांक 8 फरवरी 2024 को फरियादी सराफा व्यापारी राजेन्द्र उर्फ रज्जू सोनी पिता धनीराम सोनी उम्र 45 साल निवासी गढीपुरा मौहल्ला वार्ड क्रमांक 4 पृथ्वीपुर ने अज्ञात चार आरोपियों द्वारा दो मोटर साइकिल से आकर लूट की घटना करने एवं जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर करने की रिपोर्ट की थी

 जिस पर थाना पृथ्वीपुर मे अपराध क्रमांक 102/24 धारा 392,307 ताहि का मामला थाना पृथ्वीपुर में दर्ज किया गया था। पुलिस की कार्यवाही मामला लूट एवं हत्या के प्रयास जैसी गंभीर श्रेणी का होने से पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी द्वारा स्वयं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्योति ठाकुर के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी निवाडी मनमोहन सिंह वघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर कलेक्ट्रेट सभाबार जिला निवाड़ी में कृष्णपाल सिंह के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले मे अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी एवंघटना मे लूटे गए माल की दस्तयाबी हेतु प्राप्त उचित दिशा निदेर्शों के आधार पर लगातार कार्यवाही की गई एवं संभावित स्थानों पर दविश दी गई।

पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी के निर्देशन साक्ष्यों को संकलित किया गया जिसमें इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों के माध्यम से घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों की तलाश के प्रयास किये गये। जिसके तारतम्य में थाना पृथ्वीपुर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करते हुए मामले के आरोपी विनोद पाल उर्फ मिडला तनय लखन पाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम कंधारीकलाँ थाना पुराकलाँ जिला ललितपुर, उमेश वर्मा (वंशकार) तनय रामकिशन वर्मा उम्र 23 साल निवासी उदगुवा थाना उदगुवा जिला दतिया, दिनेश रैकवार तनय हरनारायण रैकवार उम्र 24 साल निवासी जल निगम कालोनी थाना बबीना को गिरफ्तार करने के सफलता प्राप्त की है। आरोपी विनोद पाल से घटना मे प्रयुक्त लाल काले रंग की अपाचे मोटर साइकिल एक 315 बोर का देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल व लूट मे मिला सोने जैसी धातु का बीजासेन जब्त किया।

आरोपी उमेश वर्मा से घटना में प्रयुक्त लाल काले रंग की अपाचे मोटर साइकिल, स्विफ्ट डिजायर कार, ओपपो एवं एप्पल कंपनी का मोबाइल, सोने जैसी धातु का बेसर जब्त किया गया आरोपी दिनेश रैकवार से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक जोड़ी चांदी जैसी धातु की पावल, 8 नग चांदी जैसी धातु के बिछिया जब्त किया गया है एवं शेष अन्य तीन आरोपियो की पड़ताल जारी है जिहे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। सराहनीय भूमिका में उपनिरीक्षक टिंकल यादव, उपनिरीक्षक बलराम यादव, उपनिरीक्षक गोपाल सिंह चौहान, उनि संतोष सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप लोधी आरक्षक रविन्द्र यादव थाना ओरछा आरक्षक जितेंद्र पाल थाना जेरोन, आरक्षक सुरेश कुशवाहा, आरक्षक शिशुपाल नरवरिया आरक्षक जितेंद्र निरंजन आरक्षक राहुल यादव की अहम भूमिका रही

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button