छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

‘पहल’ कार्यक्रम के अंतर्गत औषधियों व नशे के प्रति जनजागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भिलाई-खाद्य नियंत्रक एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन मे दिनांक 21 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कैम्प-01 मे ‘पहल’ कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य एवँ औषधि प्रशसान विभाग जिला दुर्ग तथा जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा औषधि व नशे के प्रति जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे औषधि निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह द्वारा दवाओ के उपयोग-दुरुपयोग से सम्बंधित जानकारी, नशीली दवाओ की पहचान, कालातीत औषधियो से होने वाले नुकसान की जानकारी, दवाओ की सही कीमत के बारे में तथा दवाओ के संग्रहण के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त श्रीमती चंद्रकला ठाकुर द्वारा नशे व तम्बाकू के सामायिक दुष्प्रभावो,नशे को रोकने में महिलाओ की भूमिका व कानूनी उपबंधो की जानकारी से भी अवगत कराया गया।

श्रीमती कविता ताम्रकार द्वारा कार्यक्रम मे तम्बाकू के सेवन के दुष्प्रभाव व उसके छोड्ने के तरीके व लाभ के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम मे हर्ष देशमुख द्वारा दवाई सेवन के दुष्प्रभावो और उसको रिपोर्ट करने के तरीके व उसकी उपयोगिता को साझा किया गया।

कार्यक्रम मे सहायक औषधि नियंत्रक,बेनी राम साहु,औषधि निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह,श्रीमती चंद्रकला ठाकुर,ब्रिजराज सिंह, छावनी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला,शाला की प्राचार्य श्रीमती जया तिवारी,पार्षद श्रीमती सत्या राजकुमार जायसवाल,पार्षद श्रीमती प्रियंका भोला साहू, पार्षद संजय सिंह, कोट्पा सेल दुर्ग से श्रीमती कविता ताम्रकार तथा ललित साहु, शिक्षकगण, मितानिन एवं छात्र-छात्राए सहित कुल 250 से अधिक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन शाला की शिक्षिका श्रीमती ममता साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार जायसवाल द्वारा किया गया।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button