आदिवासी अंचलों में सिंचाई सुविधाओं का अभाव : रघु ठाकुर

भिलाई-लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छग के आदिवासी अंचलों में सिंचाई सुविधाओं का अभाव है। इसलिए आदिवासी एक फसल लेने के लिये लचार है। पिछले 4 दशको में बांध के पानी को नहर तक पहुंचाने का प्रबंध सरकार ने नही किया। अनेकों बांधों में पानी भरा रहता है। किंतु पानी खेत नही पहुंचता है। आदिवासी अंचलों में रकबा प्रति व्यक्ति बहुत कम है। उसमें भी अपासी के अभाव में खेत सूखे पड़े रहते है। लोकतांत्रिक समाजवार्दी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि जहां बांध बना है वहां बांध के पानी को खेतों तक पहुंचाया जाये।
सरकारी खरीद में धान का समर्थन मूल्य किसानों को मिल पाता है किंतु बाजारी खरीदी में नही मिल पाता है, बाजार की ताकत मनमानी दर पर किसानों का धान खरीदीती है। पार्टी सरकार से मांग करती है कि बाजार में भी फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाये ऐसा सरकार अधिसूचित करे।
चुनाव कीपूर्व बेला में पिछले लगभग 10 जगहों से प्रधानमंत्री जी प्रतिदिन सैकड़ों करोड़ों का उद्घाटन करने की घोषणा कर रहे है। और राज्यों में जाकर या दिल्ली में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किए जा रहे है अब स्थिति यह हो गई कि छोटे छोटे स्टेशनों में पुन: निर्माण एवं छोटी अन्य योजनाओं तक का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी कर रहे है इस प्रकार व्यक्ति केन्द्रीकरण और राज्य के निर्वाचित जनों की उपेक्षा कई प्रकार के प्रश्न खड़ा करती है। यह संविधान के संघी ढ़ाचे की कल्पना के खिलाफ है। और अलोकतांत्रिक भी है।
ऐसे समाचार आए हुए है यूक्रेन के युद्ध में रूस की सेना यूक्रेन पर हमलावर है।भारतीय नागरिकों को रोजगार की तलाश में वहां गए है,उनको सेनाओं का सैनिक बनाकर युद्ध मे भेजा जा रहा है। दूसरे मुल्कों की लड़ाई के लिए भारतीयों का प्रयोग चिंताजनक है। भारत में बेरोजागारी का चिंताजनक सीमा तक बढऩे का यह प्रमाण है। भारत सरकार को राजनायिक स्तर पर बात कर इस तरह की गतिविधियों को रोकना चाहिए।
उक्त वार्ता के समय प्रदेश के उपाध्यक्ष जावेद उस्मानी,, महासचिव श्याम मनोहर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा, अजय साहू आदि सहित साथीगण उपस्थित थे।