छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
छावनी चौक अब गौ माता राष्ट्र माता चौक के नाम से जाना जायेगा

भिलाई-गौ हत्या के विरोध में और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने को लेकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री:अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘1008’ महाराज जी ने भिलाई में 10 मार्च को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए संकेत स्वरूप धरना दिया था।इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल भी उपस्थित थे।15 मार्च को निगम की सामान्य सभा की बैठक में बहुमत के आधार पर छावनी चौक का नाम गौ माता राष्ट्र माता चौक के नाम से पारित किया गया।इस नामकरण को लेकर लोगों ने अपनी ख़ुशी जाहिर की है।इस पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र यादव ने महापौर और समस्त पार्षदगणो का आभार व्यक्त किया है और चौक के सौन्दर्यीकरण की मांग भी की है।