छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भूपेश बघेल न्यायिक प्रक्रिया का सामना और सम्मान करें-गजेंद्र यादव

 

दुर्ग-कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुकदमा दर्ज होने और उस पर अभियुक्त बघेल द्वारा प्रेस में दी गई प्रतिक्रिया को लेकर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव द्वारा भाजपा कार्यालय में ली गई प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि, वास्तव में भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया चोर की दाढ़ी में तिनका जैसी ही है।भूपेश बघेल को जो भी कहना है संबंधित एजेंसी को या कोर्ट में कहना चाहिए,अनाप-शनाप राजनीतिक बयान बाजी से कोई लाभ नहीं होगा।

गजेंद्र यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर घूम रही प्राथमिकी के दो पन्नों पर अपनी भड़ास निकालने से बेहतर है कि अभियुक्त उचित माध्यम से मूल कापी प्राप्त कर न्यायिक प्रक्रिया का सामना और सम्मान करें। किसी भी संदेही या अभियुक्त पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है,कानून किसी के कद या पद के आधार पर भेदभाव नहीं करता है।जांच एजेंसिया अपना काम कर रही है,वे गुण दोष के आधार पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।

ईडी की जांच में स्पष्ट रूप से सामने आया था की असीम दास नामक व्यक्ति के कब्जे से जो 5.39 करोड रुपए ईडी ने बरामद किए थे उसे भूपेश बघेल को पहुंचाने के लिए दिया गया था ऐसा आसीम दास ने कहा था।इस तरह से जो भी वीडियो शुभम सोनी का भी दुबई से जारी हुआ था उसमें भी करोड़ों रुपए की रकम अभियुक्त भूपेश बघेल को देने की बात सामने आई थी।आज भी अगर गूगल पर 508 करोड़ पर टाइप करें तो भूपेश जी के कारनामे सामने आएंगे।

गजेंद्र यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में शक्तिशाली नेता रहे और अफसरों पर अन्य मामलों में भी ईडी द्वारा लगाए गए आरोप इतने अधिक मजबूत है कि सुप्रीम कोर्ट तक इन्हें जमानत नहीं दे रहा है,महीनों से सभी जेल में बंद है। बार-बार जमानत मांगने पहुंचने पर सुप्रीम कोर्ट ने तो कोयला घोटाले के अभियुक्त पर ₹100000 का जुर्माना भी लगा दिया था | इसके उलट राजनीतिक मुकदमे आदि जायज करना भूपेश बघेल जी की ही कृत्य रहा था।सरकार में आते ही उन्होंने फर्जी मुकदमों की बौछार कर दी थी। दर्जनों एसआईटी का गठन कर दिया था।बिजली कटौती का पोस्ट फेसबुक पर लिखने तक के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाता था, किंतु कोई भी मुकदमे तब कोर्ट में नहीं टिके थे। लगभग सारी एसआईटी को कोर्ट ने गलत माना था और हाई कोर्ट ने यहां तक टिप्पणी की थी कि मुकदमे राजनीतिक द्बेष वश दर्ज किए गए हैं। यह कांग्रेस का चरित्र रहा है

गजेंद्र यादव ने आगे कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। अभियुक्त भूपेश बघेल कार्रवाई का सामना करें,अनाप-शनाप बयान बाजी के उनके खेल को जनता समझ गई है,उनकी काठ की हांडी जनता कभी चढ़ने नहीं देगी |

आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, जिला सहसंयोजक विनय महोबिया आदि उपस्थित थे |

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button