RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड के चार साल बाद: भूल गढ़ी गांव के लिए चुनाव के मायने

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड के चार साल बाद: भूल गढ़ी गांव के लिए चुनाव के मायने

कांग्रेस ‘दिशाहीन’ और ‘नेतृत्व विहीन’ दल : योगी

कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भारत की सभ्यता और संस्कृति को बदनाम करने के कुत्सित प्रयास किए : योगी

हाथरस
 हाथरस के जिस भूल गढ़ी गांव में करीब चार साल पहले एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत की घटना ने पूरे देश को दहला दिया था, वह बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहा है और यहां रोजमर्रा के सन्नाटे में चुनाव की गूंज दूर तक सुनाई नहीं देती।

साल 2020 में 19 वर्षीय युवती पर कथित तौर पर गांव के उच्च जाति के पुरुषों द्वारा क्रूरतापूर्वक हमला किया गया था और दो सप्ताह बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना ने गांव में ठाकुरों और अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के बीच ध्रुवीकरण को बढ़ा दिया था।

भूल गढ़ी तक ठीकठाक सड़क नहीं होने की वजह से लोगों को पैदल आना पड़ता है। इस छोटे से गांव में उच्च जाति (ठाकुरों) के करीब 90 परिवार और चार दलित परिवार रहते हैं।

ये दलित परिवार अधिकतर गांव के ही उच्च जाति के लोगों के घरों में काम करते थे और आज भी कर रहे हैं। वे गांव के बाहर एक बस्ती में झोपड़ियों में रहते हैं।

किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी उच्च जाति के चार पुरुषों में से तीन के गांव में लौटने के बाद गांव में तनाव सा दिखता है। पीड़िता के परिवार के लोग ज्यादा कुछ नहीं बोलते और उनकी गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाती है।

भूल गढ़ी के निवासियों के लिए चार साल पहले घटी घटना कभी नहीं भूलने वाली है लेकिन महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों ने उन्हें जल्द ही फिर से उसी रास्ते पर लौटा दिया जहां सिर्फ जिंदगी जीने की फिक्र है।

हाथरस के इस चर्चित कांड में युवती की मौत के बाद पुलिस ने उसके परिवार की सहमति के बिना जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इसके बाद लोगों की नाराजगी और बढ़ गई थी।

लेकिन इस जघन्य घटना को लेकर हुए प्रदर्शन अब फीके पड़ गए हैं।

दलित बस्ती में नाले के पानी से घिरे अपने घर के बाहर खड़ी एक महिला ने कहा,‘‘हमें घर देने का वादा किया गया था लेकिन इसके लिए केवल एक किस्त मिली और साफ-सफाई का मुद्दा भी बहुत गंभीर है जैसा आप देख सकते हैं।’’

उसने पहचान जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा, ‘‘मेरा बेटा 30 साल का है लेकिन उसके पास नौकरी नहीं है। मैं चाहती हूं कि उसे और उसके परिवार को इस गंदगी से दूर एक घर मिल जाए।’’

ठाकुर परिवार जहां रहते हैं, वहां स्थिति बेहतर है लेकिन उसमें दलित बस्ती से मामूली अंतर ही है।

इसी वर्ग से आने वाले उमा शंकर ने कहा,‘‘हमारे पास बेहतर सुविधाएं हैं लेकिन साफ-सफाई एक बड़ी समस्या है। सड़कें टूटी हुई हैं लेकिन ये सब सही किया जा सकता है।’’

भूल गढ़ी गांव हाथरस संसदीय क्षेत्र में आता है जहां सात मई को मतदान होना है। चुनाव से पहले लोगों को इस बात की कम ही उम्मीद है कि हालात सुधरेंगे।

इस क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री अनूप बाल्मीकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के जसवीर बाल्मीकि से है। हाथरस के निवर्तमान भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

भाजपा हाथरस क्षेत्र में 1991 से ही जीतती आ रही है। इस बीच उसे केवल 2009 में हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस ‘दिशाहीन’ और ‘नेतृत्व विहीन’ दल : योगी

लखनऊ
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को ‘दिशाहीन’ और ‘नेतृत्व विहीन’ बताते हुए  आरोप लगाया कि इस पार्टी के नेताओं ने भारत की सभ्यता और संस्कृति को बदनाम करने के कुत्सित प्रयास किए हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा, ‘जो देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल है। दुर्भाग्य से आजादी के बाद वह दिशाहीन हो गया है और आज तो वह नेतृत्व विहीन भी हो गया है। इस दिशाहीनता का ही दुष्परिणाम है कि कांग्रेस के तमाम नेताओं ने लगातार भारत की सभ्यता और संस्कृति को कोसने, अपमानित करने और सनातन धर्म को हर प्रकार से बदनाम करने के कुत्सित प्रयास किए।’

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के समय यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखने को मिली थी, जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उस समय के केंद्रीय गृह मंत्री ने भगवा आतंकवाद के नाम पर भारत की सनातन संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया था।’

मुख्यमंत्री ने देश में आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या के लिए कांग्रेस की नीतियों को दोषी ठहराते हुए कहा, ‘हर व्यक्ति जानता है कि कांग्रेस की नीतियां देश के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद का कारण बनीं।’’

उन्होंने कहा कि आज मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा,‘‘ पिछले 10 वर्षों में देश में सुरक्षा का एक बेहतर माहौल बना है। आतंकवाद की जड़ जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को पूरी तरह समाप्त करते हुए जम्मू कश्मीर को विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़ा गया।’

आदित्यनाथ ने दावा किया कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के राज्यों में व्याप्त उग्रवाद को नियंत्रित कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद जो यूपीए सरकार के समय 120 जिलों में फैला हुआ था, उसको नियंत्रित किया गया है जिससे अब नक्सलवाद देश के एक आध राज्य में दो-तीन दिन जिलों तक सीमित होकर रह गया है। उन्होंने दावाा किया कि बहुत जल्द वहां से भी नक्सलवाद का अंत होगा।

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button