RO.NO. 13129/116
व्यापार जगत

व्हील्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए 200 रुपये की पूंजीगत व्यय योजना निर्धारित की

व्हील्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए 200 रुपये की पूंजीगत व्यय योजना निर्धारित की

केरल ने 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि दर्ज की:मंत्री

अजूनी बायोटेक ने 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की पेशकश की

चेन्नई
 ट्रक, कृषि ट्रैक्टर, यात्री वाहन के लिए स्टील के पहिए और निर्माण उपकरण बनाने वाली व्हील्स इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 200 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय योजना तैयार की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने कहा कि पूंजीगत व्यय ट्रैक्टर पेश करने, निर्माण तथा कास्ट एल्यूमीनियम, पवनचक्की कास्टिंग खंडों के लिए मशीनिंग पर खर्च किया जाएगा।

व्हील्स इंडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 64.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 22.4 करोड़ रुपये रहा था। व्हील्स इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 67.9 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 62.5 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष पर उन्होंने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2024-25 की संभावनाओं के बारे में पूरी सतर्कता के साथ आशावादी हैं। वैश्विक ग्राहकों के साथ नए कार्यक्रम इस वर्ष की चौथी तिमाही में शुरू होने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि साल की दूसरी छमाही में मानसून के बाद निर्माण तथ वाणिज्यिक वाहन सहित कुछ क्षेत्रों में वृद्धि दिखाई देगी।’’

केरल ने 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि दर्ज की:मंत्री

तिरुवनंतपुरम
 केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने बताया कि राज्य ने 2020-21 में 47,000 करोड़ रुपये से 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये तक की रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि हासिल की है।

बालगोपाल ने कहा, ‘‘हमने राज्य के अपने राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हासिल की है, भले ही केंद्र हमें वित्तीय रूप से ‘‘निचोड़’’ रहा हो। राज्य का खुद का कर राजस्व 2020-21 में 47,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 77,000 करोड़ रुपये हो गया।’’ उन्होंने बताया कि यह केवल तीन वर्षों में राज्य के स्वयं के कर राजस्व में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

बालगोपाल ने कहा, ‘‘इस वृद्धि के बिना केंद्र सरकार की राज्य विरोधी नीतियों के कारण केरल की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई होती। राज्य सरकार केंद्र द्वारा कर आवंटन तथा ऋण सीमा में कटौती से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’

 

अजूनी बायोटेक ने 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की पेशकश की

नई दिल्ली
 पशु स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदाता कंपनी अजूनी बायोटेक ने मौजूदा शेयरधारकों से 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ  अपना राइट्स इश्यू खोला।

कंपनी ने एक बयान में कहा, अजूनी बायोटेक पांच रुपये प्रति शेयर की कीमत पर दो रुपये अंकित मूल्य के 8,76,13,721 पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयर की पेशकश करेगी। इनकी कुल कीमत 43.81 करोड़ रुपये बैठती है। राइट्स इश्यू 31 मई को बंद होगा। इसमें कंपनी का प्रवर्तक समूह भी हिस्सा ले रहा है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की दीर्घकालिक क्रेडिट सुविधाओं की रेटिंग बढ़ाकर ‘क्रिसिल बीबी+/स्टेबल (स्थिर)’ कर दी है।

 

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13129/116

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button