RO.NO. 13207/103
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भारी बारिश से मध्यप्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 8 जनवरी तक ओलावृष्टि की चेतावनी

भोपाल.
 मध्यप्रदेश में घना कोहरा छाने के साथ अब जोरदार बारिश हो गई है। मंगलवार रात को जब लोग गहरी नींद में सोए थे। तभी राजगढ़ ब्यावारा सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। बारिश भी इतनी जोरदार तरीके से हुई कि लोगों की नींद खुल गई। रात में हुई बारिश के कारण बुधवार सुबह तापमान में और भी अधिक गिरावट आ गई। लोगों को भयंकर ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

8 जनवरी तक गिरेंगे ओले

मौसम विभाग की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार होने के कारण मौसम में बदलाव आया है। जिसके कारण बारिश हो रही है। ऐसा मौसम 3 जनवरी से 8 जनवरी तक बना रहेगा। जिसमें कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना नजर आ रही है। इस प्रकार बेमौसम हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण जहां लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों को फसल की चिंता भी सताने लगी है। क्योंकि इस मौसम में बारिश और ओले गिरने से फसल को भारी नुकसान हो सकता है।

इन जिलों में होगी ओलावृष्टि

मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, सागर, रीवा, चंबल, उज्जैन शहडोल आदि जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।

ऐसे करें अपना बचाव

ठंड के मौसम में सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही में जान का खतरा बन जाता है। इस मौसम में हार्ट अटैक भी जल्दी आता है। इस कारण आप ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जलाकर ठंड से राहत पा सकते हैं। इसी के साथ घर में ही रहें, वहीं गर्म कपड़े पहनकर हल्की एक्सरसाइज भी करें, ताकि ब्लड सक्रुलेशन चलता रहे। अगर आप बीपी शुगर के मरीज हैं। तो थोड़ा ध्यान रखें, जरूरत पड़ने पर अपने डॉक्टर की सलाह लें।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button