महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर.उ.मा.वि. कैलाश नगर में शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया

भिलाई-महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर .उ.मा.वि. कैलाश नगर, भिलाई में दिनाँक 05 सितंम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर किड्स जोन का उदघाटन मुख्य अतिथि डा.एम.एल.जैन द्वारा किया गया।किड्स जोन के उदघाटन के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चो द्वारा अणुव्रत गीत एवं संकल्प गीत की प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि ने किडस जोन में बच्चो द्वारा बनायीं गयी सामग्री को देखकर बच्चो की सराहना की और उनका उत्साह वर्धन किया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिक्षक एवं आचार्य का अंतर बताया एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ को शिक्षक दिवस की शुभकामनाये दीं।मुंबई से पधारे जैन उपासक बंधू ने बच्चो को कैसे सांस लेना चाहिए,खाना किस प्रकार खाना चाहिए,बोलने का तरीका कैसा होना चाहिए और हमारे सोचने का तरीका कैसा होना चाहिए समझाया।
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर अणुवत समिति छ.ग. के संयोजक दानमल पोरवाल की तरफ से दोनों स्कूल सरस्वती विहार अंग्रेजी माध्यम एवं सरस्वती शिशु मंदिर .उ.मा.वि.के शिक्षक शिक्षिकओं का सम्मान किया गया एवं किडस,जोन के लिए एक नया कक्ष बना कर देने की घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर किशोरी लाल कोठारी,विजय जैन,दानमल पोरवाल,मुंबई से पधारे उपासक बंधु,समिति के सचिव विजय चौधरी,दिनेश पुरवार,शंभुनाथ साहा,सरस्वती विहार अंग्रेजीमाध्यम विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती मीठू चंदा दीदी,प्रचार्य जयंतबागची,प्रधानाचार्या श्रीमती शैल तिवारी दीदी एवं दोंनों विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदीयाँ उपस्थित थी।कृत कुमार के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।