राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

युगांडा की महिला को 8.9 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया

युगांडा की महिला को 8.9 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया

मुंबई
 युगांडा की एक महिला को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 8.9 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन (मादक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे उसने अपने बालों की विग और अंतवस्त्र में छुपाकर रखे थे।राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने  यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने एक विशिष्ट सूचना के आधार पर  यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाल बिछाया और महिला यात्री को पकड़ लिया। वह एंटेबे से नैरोबी के रास्ते मुंबई पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि डीआरआई के अधिकारियों को शुरुआत में उसके सामान से कुछ नहीं मिला, लेकिन जब उसके बालों की विग और पहने हुए अंतवस्त्र की जांच की गई तो उससे 890 ग्राम कोकीन बरामद हुई।

अधिकारी ने बताया कि युगांडा की महिला नागरिक असामान्य तरीका अपनाकर मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी, जिससे मादक पदार्थ का पता लगाना चुनौतीपूर्ण था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

केरल पुलिस ने 'नव केरल सदास' के स्थानों को अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया

तिरुवनंतपुरम
 केरल सरकार के महत्वाकांक्षी 'नव केरल सदास' कार्यक्रम के राजधानी में पहुंचने के साथ राज्य की पुलिस ने इससे जुड़े विभिन्न आयोजन स्थलों, आसपास के क्षेत्रों और संबंधित मार्गों को अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया।

इन क्षेत्रों में आधिकारिक इस्तेमाल को छोड़कर ड्रोन और ड्रोन कैमरों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख किरण नारायणन ने एक आदेश जारी किया।

इसमें बताया गया कि आज से ‘नव केरल सदास’ का आयोजन वर्कला, अटिंगल, मंगलापुरम, वेंजारामूडु, नेदुमंगडु, आर्यनाड, कट्टक्कडा, नेय्याट्टिनकारा और परसाला थानों की सीमा के भीतर आने वाले स्थानों पर किया जा रहा है। यह स्थान ग्रामीण तिरुवनंतपुरम के अंतर्गत आते हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक नारायणन ने आदेश में कहा कि विस्तृत निरीक्षण के दौरान यह सामने आया है कि ड्रोन और ड्रोन कैमरों की तैनाती से कार्यक्रम के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न होगी।इसे ध्यान में रखते हुए ड्रोन नियम 2021 की धारा 24 (2) के तहत इन क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।आदेश में कहा गया है कि ये विशेष क्षेत्र आज से तीन दिनों के लिए सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित क्षेत्र रहेंगे।‘नव केरल सदास’ की शुरुआत बीते माह हुई थी जो 23 दिसंबर को संपन्न हो जाएगा।

अपर्णा सेन पर बने वृत्तचित्र को रॉटरडैम फिल्म महोत्सव में 'वर्ल्ड प्रीमियर' के लिए चुना गया

कोलकाता
बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा सेन पर बने एक वृत्तचित्र को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में 'वर्ल्ड प्रीमियर' के लिए चुना गया है। फिल्म निर्देशक सुमन घोष ने यह जानकारी दी।

घोष ने इससे पहले नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के जीवन और काम पर आधारित वृत्तचित्र ‘द आर्ग्यूमेंटेटिव इंडियन’ (2019) बनाया था।उन्होंने कहा कि वह अपर्णा सेन पर बने वृत्तचित्र को 'वर्ल्ड प्रीमियर' के लिए चुने जाने पर बहुत उत्साहित हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मैं यह खबर साझा करते हुए बहुत रोमांचित हूं कि अपर्णा सेन पर मेरे वृत्तचित्र ‘परमा: ए जर्नी विद अपर्णा सेन’ को जनवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में 'वर्ल्ड प्रीमियर' के लिए चुना गया है।''

घोष ने कहा, ''सबसे पहले तो, किसी ऐसे व्यक्तित्व पर फिल्म बनाने की खुशी जिसे मैं एक व्यक्ति और एक फिल्म निर्माता के रूप में बहुत प्यार और सम्मान करता हूं… ऐसा व्यक्तित्व आज की दुनिया में दुर्लभ है।''

उन्होंने कहा, ''अपनी 15 साल के फिल्मी सफर में मैं कभी रॉटरडैम तक नहीं पहुंच पाया। मैं कई अन्य शीर्ष फिल्म समारोहों में गया हूं, लेकिन हमेशा सोचता था कि रॉटरडैम में सफल होना कठिन है। इस तरह के शीर्ष फिल्म समारोह में प्रवेश करना बहुत बड़ी संतुष्टि की बात है।''

सेन ने 1985 में ‘परमा’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री राखी गुलजार ने भी अभिनय किया था।

 

 

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button