RO.NO. 13207/103
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

खुर्सीपार महाविद्यालय में अव्यवस्थाओ को लेकर,जोगी कांग्रेस के बैनर तले,छात्रो ने किया वृहत धरना प्रदर्शन

पांच साल में नही बन सका खुर्सीपार कालेज मे जनभागीदारी अध्यक्ष
मुख्यमंत्री व विधायक करते हैं सिर्फ दिखावे के लिए भूमि पूजन

भिलाई- मोहन लाल शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार भिलाई में 3 अक्टूबर,मंगलवार के दिन विभिन्न मांगों को लेकर अजीत जोगी छात्र संगठन द्वारा सात प्रमुख मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।इन सात मांगों में नवीन भवन,शौचालय,सुरक्षा,सफाई,बिजली,पानी और शिक्षकों के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति करने जैसे मुद्दे शामिल है। कहने को तो भिलाई को एजुकेशन हब कहा जाता है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है।आज खुर्सीपार कालेज सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ता नजर आ रहा है। वहां के स्टाफ रूम की भी हालत जर्जर स्थिति में है। परिसर में सरेआम शराबखोरी और गुंडा गर्दी,मारपीट,छींटा कसी आम बात हो गयी है जिससे छात्राऐ डरी सहमी हुई है। कालेज भवन की हालत ऐसी है कि कभी भी धारासायी हो सकता है। कल किसी भी छात्र छात्राओ के साथ यदि कोई भी अनहोनी घटना घटेगी तो कौन जिम्मेदार होगा। इन्ही सब कारणों से हर साल यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की संख्या घटती जा रही है ।


दुर्भाग्य की बात है कि छात्र नेता रहे विधायक पांच साल में एक भी जनभागीदारी अध्यक्ष की नियुक्त भी नहीं कर पाये। इन्ही सब मुद्दों को लेकर छात्रों ने जम कर नारेबाजी की और शासन प्रशासन को जगाने काम किया । छात्र छात्राओं ने तहसीलदार को कालेज परिसर का निरीक्षण कराया और उनको ज्ञापन सौंपा। कालेज की दुर्गति को देखकर तहसीलदार भी जमकर नाराज हुए। तहसीलदार ने तुरंत कालेज के प्राचार्य को फोन कर कालेज परिसर बुलावाया,उनसे समस्या के विषय में जानकारी ली साथ ही उन्हें ताकीद किया कि छात्र छात्राओं को कोई भी असुविधा न हो और शिक्षक समय पर कालेज पहुंचे।
अजीत जोगी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष आशिफ हुसैन, इमरान अली,युवा संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय,पूजा जांगड़े,सरफ़राज़,रश्मि,दिव्या,उमेश निर्मलकर,अमन नारंग,सोनू नवरंगे,अनिरुद्ध वर्मा,प्रेम साहू,कमल,विकास,फ़ैजान,सिद्धार्थ,आदि सहित छात्र संगठन के विभिन्न पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर छात्रों के हितों के लिए संघर्षरत रहने का संकल्प दोहराया है।

Dinesh Purwar

RO.NO. 13207/103

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button