छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

गदा चौक से शराब दुकान हटने पर मार्केट व मोहल्ले के लोगों ने विधायक रिकेश का लड्डुओं से तौल कर किया स्वागत

"जो शराब दुकान के पक्षधर थे जल्द उनके नाम सार्वजनिक करूंगा, अब शराब दुकान यहां मत आने देना चाहे कुछ भी हो जाए"-रिकेश सेन

भिलाई नगर- बीच बाजार में कई वर्षों से स्थापित शराब भट्टी हटाने पर खुशी से आतुर जनता के द्वारा आज अपने विधायक रिकेश सेन को 72 किलो लड्डुओं से तौला गया। इस दौरान विधायक के ने उपस्थितजनों से स्पष्ट तौर पर कहा कि आज से स्वयं को संकल्पित करें कि कभी भी ऐसे रहवासी क्षेत्र, मार्केट क्षेत्र जो मुख्य मार्ग हों जहां से प्रतिदिन स्कूली बच्चे आवागमन करते हों अथवा बुजुर्ग महिलाएं गुजरती हों, वहां कभी भी शराब भट्टी को स्थापित न होने देना।

उन्होंने भरे मंच से कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि कई ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो कभी भी इस शराब भट्टी को हटाने नहीं देना चाहते थे, शीघ्र ही ऐसे जनप्रतिनिधियों के नाम भी उजागर किए जाएंगे। यदि दोबारा शराब भट्टी लग गई तो पूरा क्षेत्र परेशान एवं हलाकान होगा। यहां से शराब दुकान हटाने तीन-तीन साल से व्यापारियों ने आंदोलन किया, हजारों लोगों ने हस्ताक्षर किए मगर शराब दुकान टस से मस नहीं कर सके, क्योंकि कुछ जनप्रतिनिधि नहीं चाहते कि दुकान यहां से हटे।

विधायक रिकेश सेन ने मंच से कहा कि इस चौक पर बजरंगबली का शास्त्र गदा है तो जय श्री राम तो बनता ही है। उन्होंने कहा कि शराब भट्टी को हटाने में जागरूक रहने वाले को मैं बताना चाहता हूं कि मैं अपने माता-पिता सहित सात पीढ़ियों के मोक्ष हेतु गया बिहार से पूजा अर्चना कर लौटा हूं। मेरा प्रयास है कि वैशाली नगर की सभी शराब दुकानें सूनसान जगह पर स्थानांतरित हो जाएं। अंग्रेजी शराब दुकान हटवाने के लिए जैसे ही मैंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा को बताया तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि गदा चौराहे के पास दुकान तत्काल हटाएं। इस निर्णय के लिए रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

विधायक ने कहा कि कोई भी नेता, जनप्रतिनिधि में जब तक इच्छा शक्ति नहीं होती तब तक कोई शराब दुकान नहीं हटाई जा सकती। यह भी समझ लेना कि अगर दुकान चल रही है तो सभी नेता शामिल हैं, ऐसे नेताओं के नाम भी शीघ्र ही उजागर किए जाएंगे वही नेता जो अधिकारियों पर दबाव बनाकर शराब दुकान को हटाने से रोकते रहे हैं, ऐसे नेताओं को अगले चुनाव में निपटा देना।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button