राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

राजधानी में आंचार संहिता लागू : पुलिस ने कई पेटी शराब के साथ 25 लाख नकदी की बरामद, चुनाव के दौरान बांटने की थी तैयारी

नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में आंचार संहिता लागू है. प्रशासन की टीम शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस की टीम द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही. दिल्ली पुलिस की अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थ पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 7 जनवरी से 18 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब और नकदी बरामद किया. इस दौरान 25,87,700 नकदी में 22,50,000 की नकदी नजफगढ़ (Najafgarh) में पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़ी गई साथ ही शराब तस्करी के मामले में 61 गिरफ्तार किया.

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के दौरान 22898 क्वार्टर अवैध शराब और बीयर बरामद की गईं. तस्करी में उपयोग की गई 10 वाहनों को भी जब्त किया है. वहीं एनडीपीएस एक्ट के 4 मामले भी दर्ज किए गए. अवैद्य नशा के खिलाफ चले अभियान में 0.269 किलो हेरोइन, 25,200 ट्रामाडोल कैप्सूल, और 1.940 किलो गांजा जब्त किया गया. 388 गैर-जमानती वारंट तामील किए गए. इसके तहत 5 अपराधियों को भी पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

चुनाव के दौरान अपराध पर लगाम कसने पुलिस की टीम ने हथियार तस्करी के 12 मुकदमे दर्ज कर 15 लोगों को अरेस्ट किया. निगरानीयशुदा बदमाशों के पास से 13 देसी कट्टे-पिस्तौल, 26 जिंदा कारतूस और 5 चाकू जप्त किया गया. पुलिस ने दिल्ली प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत 26 केस दर्ज कर 3 लोगों को अरेस्ट किया.

डीसीपी द्वारका ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. 574 लोगों के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट की कार्रवाई हुई है. 186 लोगों को बीएनएसएस के तहत पाबंद किया गया. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह का कहना है कि पुलिस का अभियान चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

डीसीपी ने बताया कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तकनीकी और मानव खुफिया का सहारा लिया जा रहा है.  सीमा चौकियों को मजबूत किया गया है और अंतर्राज्यीय समन्वय बैठकों के माध्यम से संदिग्ध वाहनों और लोगों की जानकारी साझा की जा रही है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button