प्रशांत कानस्कर के गीत संग्रह “गाँव चले हम”का हुआ विमोचन

भिलाई-स्मृतिशेष यशस्वी गीतकार पं.दानेश्वर शर्मा स्मृति विमोचन,पुस्तक चर्चा एवं सम्मान समारोह 2024 का आयोजन 25 अगस्त 2024,रविवार को स्वामी विवेकानंद सभागार स्मृति नगर भिलाई में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति गिरीश पंकज उपस्थित थे।समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने की।एवं विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरला शर्मा,सीमा शर्मा एवं महेश चन्द्र शर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ हुआ।
इस अवसर पर दो बार के स्टेटमैन पुरुस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार डॉ.प्रशांत कानस्कर के गीत संग्रह “गाँव चले हम”का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरीश पंकज ने दानेश्वर शर्मा की साहित्यिक यात्रा के बारे में बताया और डॉ.प्रशांत कानस्कर के गीत संग्रह “गाँव चले हम”के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज विकास के दौर में गांव का अस्तित्व,संस्कृति धीमे धीमे ख़त्म हो रही है।जबकि छत्तीसगढ़ में दो हजार से ऊपर गांव हैं और सिर्फ 89 शहर है।उन्होंने प्रशांत के गाव प्रेम और उनके गीत संग्रह की सराहना की।
प्रशांत कानस्कर के गीत संग्रह एवं पं.दानेश्वर शर्मा की साहित्यिक यात्रा पर रवि श्रीवास्तव,श्रीमती सरला शर्मा,महेश चन्द्र शर्मा,वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी डॉ.डी.पी.देशमुख,वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती संतोष झांझी,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.बलदाऊ राम साहू,वरिष्ठ कथाकार गुलबीर सिंह भाटिया ने भी अपने विचार ब्यक्त किये।इसी तरह गीतकार पं.दानेश्वर शर्मा की साहित्यिक यात्रा एवं अवदान सिंहावलोकन करते हुए आकाशवाणी उद्घोषिका श्रीमती सीमा शर्मा ने अपने पिता के साथ के अनुभवों को साझा किया एवं उद्घोषिका के रूप में अपने अनुभवों को भी साझा किया।इस अवसर पर पुलिस काउंसलर श्रीमती शाहना कुरैशी,शहर की प्रथम ई रिक्शा चालक सुश्री ए.अनुराधा एवं सामाजिक कार्यकर्ता बी.पोलाम्मा को अच्छे लोग अलंकरण से सम्मानित किया गया।
प्रशांत कानस्कर ने अपने गीत संग्रह से कुछ गीत उपस्थित लोगों को गा कर सुनाये।आज के कार्यक्रम का आयोजन सयुंक्त रूप से सामाजिक संस्था अच्छे लोग एवं स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित भिलाई ने किया था।कार्यक्रम का संचालन कवियत्री शुचि भवि ने किया एवं आभार प्रदर्शन राजीव चौबे ने किया।