श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में रिकेश सेन ने किया शिक्षकों को सम्मानित

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राज्य स्थापना रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन विभिन्न आयोजन हुए।विकसित भारत 2047 पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रीकेश सेन थेउन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार और गुरु शिष्य परंपरा का सम्मान रखने का आव्हान किया। उन्होंने विश्विद्यालय तक के संस्था के विकास के अपने अनुभव भी साझा किए।भिलाई के एजुकेशन हब के विकास की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी सरकार विधार्थियों के हित में कई नई योजनाओं पर कार्य कर रही है।
नालंदा लाइब्रेरी और ई लाइब्रेरी की सौगात तो मिली ही है मेरा प्रयास एक बड़े स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का है जो शीघ्र मूर्तरूप लेगा। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में संस्था की प्रेसिडेंट डॉ जया मिश्रा ने कहा कि हमारी संस्था से ही कैंपस प्लेसमेंट की शुरुवात हुई है,पहले एक कंपनी आई थी अब तो साठ से अधिक कंपनियां हमारे विधार्थियों का चयन करने भिलाई आती हैं।
उन्होंने नई शिक्षा नीति के अनुरूप विधार्थियों एवं शिक्षकों को अपडेट रहने को कहा,जिससे विद्यार्थी न केवल डिग्री हासिल करें बल्कि कौशल में भी पारंगत होवे।कुलपति डॉ ए के झा ने भी विधार्थियों को संबोधित किया।
कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट ने स्वागत भाषण दिया और राज्य स्थापना रजत जयंती पर प्रकाश डाला।छात्रों ने लोक नृत्य से सबका मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी ऑडिटोरियम में उपस्थित थे।विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष,उपाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी भी शिक्षक सम्मान में शामिल हुए।अंत में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ गोविंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया।




