सरस्वती विहार इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

भिलाई-हाउसिंग बोर्ड भिलाई स्थित सरस्वती विहार इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में 03 जनवरी 2025 को,शुक्रवार के दिन 34 वां वार्षिकोत्सव,स्थापना दिवस के अवसर पर गरिमामयी ढंग से मनाया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.दीप चटर्जी उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत माता एवं माँ सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.
प्रिंसिपल श्रीमती मिठु चंदा ने स्कूल की उपलब्धिया बताने के साथ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बताया कि सीबीएससी से संबद्धता मिलने के बाद स्कूल के शिक्षा का स्तर और बढ़ जायेगा,स्कूल समिति के अध्यक्ष छबिनाथ सिंह एवं उपाध्यक्ष बी.के.दत्ता ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और आयोजन की शुभकामनाये दी.इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चो को जिन्होंने प्रथम एवं द्वितीय स्थान कक्षा में प्राप्त किया पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चो ने अपने डांस से जिसमे शामिल थे कोस्टर रोलर नृत्य,भांगड़ा,छत्तीसगढ़ी नृत्य,राष्ट्रीय एकता पर नृत्य,गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चो से खूब पढने का आग्रह किया और कहा कि देश को कभी मत भूलिए और देश का हमेशा सम्मान करे.साथ ही उन्होंने कहा कि अपने जीवन में चार चीजें गौमाता,घर की माता,गंगा माता और धरती माता को कभी ना भूले.आप किसी भी धर्म,जाति के हो इन चार का हमेशा सम्मान करे.मुख्य अतिथि ने स्कूल की गौरान्वित करने वाली उपलब्धियों को लेकर प्रिंसिपल श्रीमती मिठू चंदा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर विजय चौधरी,शम्भू नाथ साहा,अजय केडिया,सी.ए.विश्वनाथन,श्रीमती शैल तिवारी,रामजी साहू,गिरिजा शंकर सिंह,पार्षद नोहर वर्मा,दिनेश पुरवार सहित बड़ी संख्या में पालकउपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य श्रीमती सुखविंदर कौर के साथ छात्र अमन कुशवाहा एवं कु.रिमझिम श्रीवास्तव ने किया.आभार प्रदर्शन छात्र देवेश साहू द्वारा किया गया.