सुपेला संडे मार्केट में विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर निगम ने की मार्किंग,आबंटित दुकानों की सीमा हुई निर्धारित
यातायात बाधित करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

भिलाई नगर- पिछले रविवार सुपेला के संडे मार्केट में अव्यवस्था देखने वैशाली नगर विधायक खुद वहां पहुंचे थे और व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए संडे बाजार में अतिक्रमण और अनावश्यक ठेले खोमचे लगा जाम की स्थिति निर्मित करने वालों पर आगामी रविवार से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। विधायक को इस दौरान शिकायत मिली थी कि बाजार के कई व्यवसायी खुद ठेले खोमचे लगवा कर किराया वसूलते हैं। मार्केट की इस बदहाल अव्यवस्था पर विधायक रिकेश सेन ने नाराजगी जताते हुए मौके पर ही ऐलान किया था कि 31 अक्टूबर रविवार से मार्केट में गैरकानूनी ढंग से अतिक्रमण कर व्यवसाय करवाने वाले व्यापारियों की रजिस्ट्री शून्य करने जैसी कड़ी कार्रवाई होगी। क्योंकि अवैध ठेले खोमचे और पसरा लगा व्यवसाय को बढ़ावा देने से मार्केट में जाम के हालात बन जाते हैं। आपात स्थिति में इस मुख्य मार्ग से फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस आदि भी नहीं निकल पाती है।
रिकेश सेन ने तत्काल निगम प्रशासन को रविवार से सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक तक यातायात को प्रभावित करने वाले संडे बाजार को पुनः व्यवस्थित बनाने निर्देश दिए थे। नतीजतन 28 दिसम्बर,गुरुवार के दिन निगम अधिकारियों ने इस मार्केट में पहुंच कर मार्किंग की है। इस मार्किंग के बाहर दुकान, ठेला, पसरा, खोमचा या सामान फैला कर व्यवसाय करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। मार्केट में अवैध कब्जे पर निगम टीम निगरानी करते हुए उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर भी रही है। निगम टीम ने अवैध कब्जाधारी को हिदायत दी है कि दुबारा कब्जा पाये जाने पर निगम द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जोन आयुक्त जोन-1 एवं 2 की टीम ने गुरूवार को घड़ी चौक से नाला तक तथा नाले के बाद गदा चौक तक आबंटित दुकान के बाहर नाली सीमा तक सफेद पेंट से स्थायी मार्किग कर व्यापारियों को हिदायत दी है कि,उक्त मार्किग के बाहर जितने भी ठेला, गुमटी, टीन टपरा से हुए सड़क पर हुए अतिक्रमण को तत्काल खाली कर दें। आमागी रविवार को जोन 1 एवं 2 की टीम मार्किग के बाद किये जा रहे व्यवसाय की जाच कर सड़क पर पाये गये अवैध कब्जों की बेदखली एवं सड़क पर विक्रय करते पाए जाने पर सामग्री की जब्ती की कार्यवाही भी करेगा।




