RO.No. 13047/ 78
शिक्षा

UPSC prelims का एडमिट कार्ड जाने कब आएगा? ये है वेबसाइट और डाउनलोड करने का तरीका

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को होना है. हर साल की तरह इस साल भी लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. रिवीजन के लिए कैंडिडेट्स के पास बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. जिन भी कैंडिडेट्स ने इस साल की यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं.

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की कोई डेट सामने नहीं आई है, लेकिन तरीख का अनुमान लगाया गया है. आमतौर पर आयोग परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता है. प्रीलिम्स की परीक्षा 16 जून को होनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि 6 जून या इसके बाद कभी भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा हॉल में सिर्फ एडमिट कार्ड ले जाने से काम नहीं चलेगा. एडमिट कार्ड के साथ-साथ कैंडिडेट्स को अपने साथ ऑरिजनल आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा.

यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

स्टेप 1- यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2– होमपेज पर, 'नया क्या है' अनुभाग पर जाएं.

स्टेप 3– एडमिट कार्ड जारी होने के बाद 'ई-एडमिट कार्ड: सिविल सेवा परीक्षा, 2024' पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

UPSC Civil Services Prelims Guidelines: ये हैं आम गाइडलाइन्स

    परीक्षा में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
    एडमिट कार्ड के साथ एक वेलिड आईडी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि जरूर रख लें.
    उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 से 60 मिनट पहले अपने एग्जाम सेंटर पहुंचे.
    इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य प्रतिबंधित आइटम परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमित नहीं होगी.
    UPSC प्रीलिम्स के दौरान अपने आंसर को भरने के लिए एक काले रंग का बॉलपॉइंट पेन भी साथ रख लें.
    परीक्षा के दौरान हाइड्रेटेड रहने के लिए अपनी पर्सनल पानी की बोतल साथ रख सकते हैं.

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button