RO.No. 13047/ 78
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री के बेटे अरुण सोमन्ना के खिलाफ बेंगलुरु में FIR, जानें क्या आरोप

बेंगलुरु
रेलवे और जल शक्ति मंत्रालयों में राज्य मंत्री वी. सोमन्ना के बेटे के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है। एक दंपति ने उन पर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के 37वें एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) के निर्देश पर अरुण सोमन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोमन्ना के बेटे के साथ एफआईआर में दो और लोगों दासरहल्ली निवासी जीवन कुमार और हेब्बल निवासी प्रमोद राव के भी नाम हैं।

संजय नगर थाने में दर्ज एफआईआर में केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 34, 504, 387, 420, 477ए, 323, 327 और 354डी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला ने लगाए आरोप

बेंगलुरु के संजयनगर इलाके की रहने वाली त्रुप्ति की ओर से आरोप लगाए गए हैं। त्रुप्ति ने कहा कि अरुण सोमन्ना ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में फर्जीवाड़ा किया। इसके अलावा अरुण ने और उसे तथा उसके पति माधवराज को जान से मारने की धमकी दी।

2017 में ऑर्गनाइज की थी अरुण की बेटी की बर्थडे पार्टी

एफआईआर में कहा गया है कि त्रुप्ति और माधवराज 23 साल से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहे हैं। साल 2013 में एक सरकार समारोह के दौरान माधवराज को अरुण सोमन्ना से मिलवाया गया। कंपनी ने वर्ष 2017 में अरुण सोमन्ना की बेटी की बर्थडे पार्टी भी ऑर्गेनाइज की।

कंपनी से निकालने का आरोप

शिकायत में कहा गया है कि बाद में अरुण और माधवराज ने मिलकर पार्टनरशिप के तहत एक कंपनी शुरू की। आरोप है कि जब कंपनी को घाटा हुआ तो अरुण ने माधवराज को इसकी सूचना नहीं दी। उसे जबरन कंपनी से निकाल दिया गया और नये पार्टनर रखे गए। त्रुप्ति और उसके परिवार को धमकी दी गई।
शिकायतकर्ता ने दावा किया है उसके परिवार को गुंडे धमकाने लगे और उसके पति को एक अंधेरे कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया गया।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

RO.No. 13047/ 78

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button